सीआईडी ​​ने हत्या मामले में आरोपपत्र दाखिल किया, भाजपा विधायक को छोड़कर 18 आरोपियों के नाम शामिल

सीआईडी ​​ने हत्या मामले में आरोपपत्र दाखिल किया, भाजपा विधायक को छोड़कर 18 आरोपियों के नाम शामिल

  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 05:24 PM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 05:24 PM IST

बेंगलुरु, 23 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक सीआईडी ​​के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गुंडे बिकलू शिवा की हत्या के मामले में आरोपपत्र दाखिल किया जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक बायरथी बसवराज को छोड़कर 18 आरोपियों के नाम शामिल है। बसवराज का नाम प्राथमिकी में आरोपी के रूप में दर्ज किया गया था।

सोमवार को यहां की एक अदालत में दाखिल किया गया आरोपपत्र 15 जुलाई को वी जी शिवप्रकाश उर्फ ​​बिकलू शिवा (40) की हत्या से संबंधित है। यह आरोपपत्र कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा इस मामले में कर्नाटक संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (केसीओसीए) रद्द करने के कुछ दिनों बाद दाखिल किया गया है।

इस साल जुलाई में शहर के भारती नगर में सशस्त्र हमलावरों ने शिवा की बेरहमी से हत्या कर दी थी। जांचकर्ताओं ने बताया कि यह हत्या किथागनूर इलाके में संपत्ति विवाद के कारण हुई थी।

इस मामले में दर्ज की गई प्राथमिकी में भाजपा विधायक बसवराज का नाम पांचवें आरोपी के तौर पर था जबकि गैंगस्टर जगदीश पद्मनाभ उर्फ ​​जागा (45) को मुख्य आरोपी बनाया गया था।

जागा के कथित सहयोगियों – विमल राज, किरण कृष्णा, मदन के और प्रदीप के – को भी आरोपी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। हालांकि, विधायक का नाम आरोपपत्र में नहीं है और एसआईटी ने कहा है कि उनके खिलाफ जांच अभी जारी है।

हत्या के एक दिन बाद यानी 16 जुलाई को, पांच लोगों – किरण कृष्णा, प्रदीप, विमल राज, मदन के और सैमुअल विक्टर – ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर अपराध में शामिल होने की बात स्वीकार की थी। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए, जांच को बाद में सीआईडी ​​की एसआईटी को सौंप दिया गया।

भाषा शोभना नरेश

नरेश