पश्चिम बंगाल में टीएमसीपी और एबीवीपी के सदस्यों के बीच झड़प

पश्चिम बंगाल में टीएमसीपी और एबीवीपी के सदस्यों के बीच झड़प

  •  
  • Publish Date - January 4, 2021 / 11:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

कोलकाता (पश्चिम बंगाल), चार जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में टीएमसीपी और एबीवीपी से जुड़े छात्रों के बीच सोमवार को झड़प के दौरान कई मोटरसाइकिलों में आग लगा दी गई और बम फेंके गए।

बाजकुल कॉलेज के प्राधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं द्वारा कॉलेज में झंडे और पोस्टर लगाए जाने को लेकर झड़प हुई।

राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी की छात्र शाखा तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) के कई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के सामने सड़क बाधित कर दी और आरोप लगाया कि झड़प में उसके कई सदस्य घायल हो गए हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हालात अब काबू में हैं।

भाषा

सिम्मी नरेश

नरेश