कोलकाता, 18 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलों में मदरसा स्कूल समितियों के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल करने के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में नामांकन दाखिल करने के दौरान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों में झड़प हुई।
माकपा ने आरोप लगाया कि मदरसा स्कूल समिति के लिए नामांकन दाखिल करने गए उसके कार्यकर्ताओं को तृणमूल समर्थकों ने रोका और उन पर हमला किया। वहीं, तृणमूल ने माकपा के आरोप का खंडन करते हुए दावा किया कि उसने केवल ‘‘बाहरी लोगों’’ को प्रक्रिया में बाधा डालने से रोका था।
दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर में मदरसा स्कूल समिति के नामांकन प्रक्रिया के दौरान इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) और तृणमूल के समर्थकों के बीच झड़प हो गई।
भांगर पुलिस थाने के निकट स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
दोनों समूह के बीच उस दौरान झड़प हुई जब आईएसएफ समर्थक भांगर हाई मदरसा स्कूल में नामांकन दाखिल करने के लिए नामांकन पत्र लेने गए थे। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
भाषा प्रीति प्रशांत
प्रशांत