Today Live News and Updates 16th FEB 2024
20 आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति आदेश जारी....
मयंक श्रीवास्तव, आरएन दास, बीएस ध्रुव आईजी बनाए गए....
संतोष सिंह,सरजूराम सलाम, जीआर ठाकुर, टी आर कोशिमा, पीके ठाकुर,अजात बहादुर सिंह, डॉक्टर लाल उमेद सिंह को एसएसपी का मिला सीनियर पे-स्केल....
अभिषेक मीणा, सदानंद कुमार, गिरिजा शंकर जायसवाल, सुजीत कुमार, एमएल कोटवानी, एमआर अहिरे, अरविंद कुजूर, शंकर लाल बघेल, दुखुराम आंचला को मिली डीआईजी पद पर पदोन्नति....
रायसेन-
बोरिंग मशीन के ड्राइवर ने की खुदकुशी
रघुवंशी मंगल भवन में लगाई फांसी
कल बोरिंग मशीन में काम कराने गया था
लौटते समय बिलखिरिया के पास हुआ था एक्सीडेंट
एक्सीडेंट में 1 महिला की हुई थी मौत
मौत को लेकर परेशान था मृतक युवक
कुछ दिनों बाद मृतक की होनी थी शादी
सिलवानी पुलिस मामले की जांच में जुटी
रायपुर अपडेट-
BJP किसान मोर्चा के पदाधिकारियों का नियुक्ति आदेश जारी
पूर्व विधायक तोखन साहू बनाए गए प्रदेश अध्यक्ष
लोरमी से 2013 में विधायक रह चुके हैं तोखन साहू
कोमल सिंह राजपूत प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए
ओमप्रकाश चंद्रवंशी और आलोक ठाकुर प्रदेश महामंत्री बनाए गए
पवन साहू की जगह तोखन साहू प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
रायपुर ब्रेकिंग ,
राकेश चंद्राकर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए ,
भरत लाल वर्मा के प्रदेश महामंत्री बनाए जाने के बाद की गई नई नियुक्ति,
राजेंद्र नायक प्रदेश उपाध्यक्ष , खिलावन साहू प्रदेश महामंत्री, टिकेश्वर जैन प्रदेश महामंत्री और तुलसी साहू प्रदेश मंत्री बनाई गई ,
प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने जारी की सूची ,
रांची: झारखंड सरकार में मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने कहा, "मेरे भाई ने पिछले 4 वर्षों में जो कुछ भी किया है वह सराहनीय है... एक पोर्टफोलियो मायने नहीं रखता, काम मायने रखता है। हमें जो भी पोर्टफोलियो मिलेगा, हम अपने काम पर ध्यान देंगे..."
#WATCH रांची: झारखंड सरकार में मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने कहा, "मेरे भाई ने पिछले 4 वर्षों में जो कुछ भी किया है वह सराहनीय है... एक पोर्टफोलियो मायने नहीं रखता, काम मायने रखता है। हमें जो भी पोर्टफोलियो मिलेगा, हम अपने काम पर ध्यान देंगे..." pic.twitter.com/NNPQo9eIvU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
मुंबई के बोरीवली इलाके में पार्किंग में खड़ी 18 से ज्यादा गाड़ियों में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है: मुंबई फायर ब्रिगेड
#WATCH मुंबई के बोरीवली इलाके में पार्किंग में खड़ी 18 से ज्यादा गाड़ियों में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है: मुंबई फायर ब्रिगेड pic.twitter.com/O7lEBIsWv9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
बिलासपुर_
खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई
10 मामले दर्ज
दो हाईवा, 1 जेसीबी व 12 ट्रैक्टर जब्त
एक ठेकेदार पर 3.81 लाख रुपए का जुर्माना
भिलौनी, मस्तूरी, कोनी और रहंगी क्षेत्र में हुई कार्रवाई
खनिज अधिनियम के तहत खनिज विभाग ने की कार्रवाई
दिल्ली: बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का कहना है, ''राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की पारिवारिक जीप अब पंक्चर हो गई है... जिस तरह से भारतीय गठबंधन के सहयोगियों ने इस पारिवारिक जीप को छोड़ दिया है, यह न्याय यात्रा से ज्यादा 'अलविदा यात्रा' लगती है ... यह (INDI गठबंधन) केवल उतने ही समर्थन के साथ बचेगा जो परिवार की जीप में चला जाएगा क्योंकि इसमें कोई विजन या मिशन नहीं है बल्कि केवल कमीशन, भ्रष्टाचार और पारिवारिक पेशा मौजूद है ... यह न्याय यात्रा से कम प्रतीत होता है कांग्रेस और भारतीय गठबंधन की 'विरोधी यात्रा'..."
संदेशखाली घटना पर वह कहते हैं, ''ममता दीदी संदेशकली का कौन सा सच देश के सामने नहीं लाना चाहतीं?... वह उन पीड़ितों का अपमान करती हैं जो अनुसूचित जाति से हैं और अगर कोई सच्चाई और तथ्य सामने लाना चाहता है तो वह विरोध करती हैं.'' उन्हें..."
#WATCH | Delhi: BJP spokesperson Shehzad Poonawalla says, "The family jeep of Rahul Gandhi and Tejashwi Yadav is punctured now... The way INDI alliance partners have left this family jeep, it looks more like a 'bye-bye yatra' than a Nyay Yatra... This (INDI alliance) will left… pic.twitter.com/zIb3vZBNLt
— ANI (@ANI) February 16, 2024
यूपी में हड़ताल पर पाबंदी.
देश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने छह माह के लिए हड़ताल पर पाबंदी लगा दी है.
अपर मुख्य सचिव कार्मिक डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार, लोक हित में ऐसा करना आवश्यक है. सरकारी विभागों, राज्य सरकार के अधीन सभी निगमों और प्राधिकरणों पर भी यह नियम लागू होगा...
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा, "अन्य प्रदेशों में जैसे देखा जा रहा है कि पार्टियां गिराई जा रही हैं... AAP के सभी नेताओं को इन्होंने(भाजपा) गिरफ्तार कर लिया है... इन्हें(भाजपा) पता है कि ये लोग दिल्ली में चुनाव जीत नहीं सकते हैं... जनता को हम पर विश्वास है और इनका प्रयास सफल नहीं रहा। जनता को दिखाने के लिए कि हमारा एक भी विधायक नहीं टूटा... मैं विश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करता हूं..." (वीडियो सोर्स: दिल्ली विधानसभा)
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया।
उन्होंने कहा, "अन्य प्रदेशों में जैसे देखा जा रहा है कि पार्टियां गिराई जा रही हैं... AAP के सभी नेताओं को इन्होंने(भाजपा) गिरफ्तार कर लिया है... इन्हें(भाजपा) पता है कि ये लोग दिल्ली… https://t.co/TdAT10rNyO pic.twitter.com/AahQdw7r8C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
भोपाल से अयोध्या के लिए रवाना हुई यात्री ट्रेन...
1344 यात्रियों को लेकर रवाना हुई स्पेशल ट्रेन...
अयोध्या जाने वाले यात्रियों का स्टेशन पर हुआ जोरदार स्वागत...
यात्रियों पर की गई फूलों की बारिश...
स्टेशन पर नाचते, गाते और झूमते नजर आए यात्री...
देश की उन्नति के लिए भगवान श्रीराम से करेंगे प्रार्थना...
ग्वालियर
शादी समारोह में फायरिंग,
समारोह में बाउंसर को गोली लगी,
सर में गोली लगने से बाउंसर की मौके पर मौत,
रोयल टाइगर बाउंसर टीम के बाउंसर आकाश प्रजापति की मौत,
जलसा मैरिज गार्डन में आयोजित शादी समारोह में हुई हत्या,
डबरा सिटी पुलिस पहुंची मौके पर।
मुंबई, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के "अजित पवार गुट ही असली एनसीपी है" फैसले पर शरद पवार गुट के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो कहते हैं, "महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कल जो भी निर्णय लिया, वह आश्चर्यजनक नहीं है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On Maharashtra Assembly Speaker's "Ajit Pawar faction is the real NCP" ruling, Sharad Pawar Faction spokesperson Clyde Crasto says, "Whatever decision was taken yesterday by the speaker of the Maharashtra Assembly Rahul Narvekar is not surprising.… pic.twitter.com/UcYpFvbCX8
— ANI (@ANI) February 16, 2024
पटना: RLJP के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा, "...हमारी पार्टी NDA गठबंधन के पुराने और ईमानदार सहयोगी हैं... अब गठबंधन में बहुत से नए-नए लोग आ गए हैं। उनकी कोई गारंटी नहीं है... लेकिन हम स्थायी सहयोगी हैं। हम NDA गठबंधन पर विश्वास करते हैं और NDA गठबंधन हम पर विश्वास करता है... "
#WATCH पटना: RLJP के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा, "...हमारी पार्टी NDA गठबंधन के पुराने और ईमानदार सहयोगी हैं... अब गठबंधन में बहुत से नए-नए लोग आ गए हैं। उनकी कोई गारंटी नहीं है... लेकिन हम स्थायी सहयोगी हैं। हम NDA गठबंधन पर विश्वास करते हैं और NDA गठबंधन हम पर विश्वास… pic.twitter.com/pi9AgxoIYZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
गया, बिहार: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(HAM) नेता जीतन राम मांझी ने कहा, "उन लोगों(विपक्ष) ने तो INDI गठबंधन के नाम पर एक बेरोजी गठबंधन बनाने का काम किया था। जिस दिन पटना में बैठक हुई थी उस दिन नीतीश कुमार भी बहुत सदारत कर रहे थे... इनकी(INDI गठबंधन) चिंता थी कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा?... नीतीश कुमार खुद NDA में चले आए, ममता बनर्जी का भी ऐसा ही हाल है... तेजस्वी यादव बेरोज़गार हो गए हैं, वे राहुल गांधी के साथ नहीं जाएंगे तो कहां जाएंगे?"
#WATCH गया, बिहार: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(HAM) नेता जीतन राम मांझी ने कहा, "उन लोगों(विपक्ष) ने तो INDI गठबंधन के नाम पर एक बेरोजी गठबंधन बनाने का काम किया था। जिस दिन पटना में बैठक हुई थी उस… pic.twitter.com/M45CGgzy0M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
ग्वालियर
उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ दायर चुनाव याचिका खारिज
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने की खारिज
याचिका में उनके राज्यसभा निर्वाचन को चुनौती दी गई थी
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने 2020 में दायर की थी याचिका
संदेशखाली में जो अत्याचार हुआ है, इसकी जांच होनी चाहिए। इसके लिए TMC सरकार ज़िम्मेदारी है, उन्हें सतर्क रहने की आवश्यकता थी। इसे RSS से जोड़ना ठीक नहीं है...आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
#WATCH संदेशखाली में जो अत्याचार हुआ है, इसकी जांच होनी चाहिए। इसके लिए TMC सरकार ज़िम्मेदारी है, उन्हें सतर्क रहने की आवश्यकता थी। इसे RSS से जोड़ना ठीक नहीं है...आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले pic.twitter.com/bydHPVhOOg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
सासाराम: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "आपने मीडिया में कभी किसान या मजदूर का चेहरा देखा है?... आप सबने राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा देखी?... क्या आपको उसमें गरीब, किसान, मजदूर दिखा?... क्योंकि वो मजदूरी कर रहे थे। वो भूखे मर रहे थे.... राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में हिंदुस्तान के सभी अमीर लोग थे लेकिन एक गरीब, किसान या मजदूर नहीं दिखाई दिया... "
#WATCH सासाराम: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "आपने मीडिया में कभी किसान या मजदूर का चेहरा देखा है?... आप सबने राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा देखी?... क्या आपको उसमें गरीब, किसान, मजदूर दिखा?... क्योंकि वो मजदूरी कर रहे थे। वो भूखे… pic.twitter.com/OyGQMwDmvT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा नक्सलियों से वार्ता मामले पर नक्सलियों ने जारी किया जवाब:-
वार्ता के प्रस्ताव नक्सली नेता ने बताया बेईमानी दमन व धोखा
नक्सलियों की दण्डकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी ने खुले तौर पर वार्ता के लिए भरी हामी.
वार्ता के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने की माओवादियों ने रखी माँग.
नक्सली नेता ने कहा--मुठभेड़ों व क्रॉस फ़ायरिंग के नाम झुठी मुठभेड़ों में आदिवासियों की हत्याएं बंद हो ,तमाम सशस्त्र बलों को 6 माह के लिए बैरकों थाना व कैम्पों तक सीमित किया जाए ,नए कैम्प स्थापित करना बंद किया जाए व राजनीतिक बंदियों को रिहा किया जाए।
नक्सली नेता ने कहा-यदी वार्ता के लिए सरकार तैयार है तो इन बातों पर अमल करें ,इसके बाद हम सीधी या मोबाइल वर्चुअल वार्ता के लिए आगे आएँगे.
नक्सलियों की दण्डकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने जारी किया है, बयान
सासाराम: कांग्रेस की भारत न्याय जोड़ो यात्रा के दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...मुख्यमंत्री(नीतीश कुमार) भाजपा की तरफ चले गए... उनके पास कोई जवाब नहीं है कि वो भाजपा की तरफ क्यों चले गए। हम नहीं बता सकते कि उन्हें ED का डर है या CBI का... प्रधानमंत्री मोदी जवाब नहीं देना चाहते हैं... अगर हम(विपक्ष) सवाल पूछते रहे तो प्रधानमंत्री मोदी CBI, ED और IT को हमारे पीछे लगा देते हैं... हम लोग डरने वाले नहीं हैं..."
#WATCH सासाराम: कांग्रेस की भारत न्याय जोड़ो यात्रा के दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...मुख्यमंत्री(नीतीश कुमार) भाजपा की तरफ चले गए... उनके पास कोई जवाब नहीं है कि वो भाजपा की तरफ क्यों चले गए। हम नहीं बता सकते कि उन्हें ED का डर है या CBI… pic.twitter.com/O5vThmjirY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
इंदौर
राज्यपाल मंगू भाई पटेल डीएवीवी ऑडिटोरियम पहुंचे
जनजातीय अध्ययन एवं विकास केन्द्र के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे
राष्ट्रीय एकता शिविर का भी है उद्घाटन कार्यक्रम
राष्ट्रीय अजजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष हर्ष चौहान भी मौजूद
अभा युवा प्रमुख वनवासी कल्याण परिषद नागपुर के वैभव सुरंगे है मुख्य वक्ता
डीएवीवी के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद
बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स कार्यक्रम में शामिल
पश्चिम बंगाल: रामपुर में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की सुरक्षा बलों से झड़प हुई।
#WATCH पश्चिम बंगाल: रामपुर में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की सुरक्षा बलों से झड़प हुई। pic.twitter.com/0prkbaTSkz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी रामपुर में धरने पर बैठे क्योंकि उन्हें संदेशखली जाने से रोका गया।
#WATCH पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी रामपुर में धरने पर बैठे क्योंकि उन्हें संदेशखली जाने से रोका गया। pic.twitter.com/ydwkyH5nzN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड- देश की आधे से अधिक आबादी को दशकों तक छोटी छोटी जरूरतों से दूर रखने का है, तरसाने का है। कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड, सिर्फ एक ही परिवार के हित को देशवासियों के हित से ऊपर रखने का है। कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड, घोटालों का है। कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड, सेना और सैनिक दोनों को कमजोर करने का है। ये बात याद रखना जरूरी हैं क्योंकि आज भी कांग्रेस की टीम, नेता, नीयत वही है।"
रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज AIIMS का शिलान्यास किया है, लोकार्पण भी हम ही करेंगे... इससे आपको बेहतर इलाज भी मिलेगा और युवाओं को डॉक्टर बनने का अवसर भी मिलेगा। रोजगार और स्वरोजगार के भी अनेक अवसर बनेंगे।"
#WATCH रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज AIIMS का शिलान्यास किया है, लोकार्पण भी हम ही करेंगे... इससे आपको बेहतर इलाज भी मिलेगा और युवाओं को डॉक्टर बनने का अवसर भी मिलेगा। रोजगार और स्वरोजगार के भी अनेक अवसर बनेंगे।" pic.twitter.com/C3yWxpSwpa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
भोपाल
राज्यसभा के सभी पांच उम्मीदवारों के नामांकन की हुई स्क्रुटनी
रिटर्निंग ऑफिसर संजय गुप्ता ने सभी नामांकन पत्रों की जांच की
सभी के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए
बीजेपी उम्मीदवार एल मुरुगन, माया नारोलिया, बंशीलाल गुर्जर, उमेश नाथ महाराज और कांग्रेस उम्मीदवार अशोक सिंह का नामांकन विधिमान्य
20 फरवरी नाम वापसी की है अंतिम तारीख
सभी पांचों उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय
रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "लोगों ने एक और संकल्प लिया है और जनता जनार्दन कह रही है जिसने 370 हटाया उस भाजपा का टीका 370 सीटों से होगा।
#WATCH रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "लोगों ने एक और संकल्प लिया है और जनता जनार्दन कह रही है जिसने 370 हटाया उस भाजपा का टीका 370 सीटों से होगा।" pic.twitter.com/fPMN7RGST7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश और दुनिया में 'मोदी की गारंटी' की बहुत चर्चा है, रेवाड़ी तो मोदी की गारंटी का सबसे पहला गवाह है। यहां पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में मैंने देश को कुछ गारंटियां दी थीं। देश की इच्छा थी कि दुनिया में भारत की साख बढ़े, वो हमने करके दिखाया। देश की इच्छा थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है। कांग्रेस के लोग, जो भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने, वो भी जय सिया राम करने लगे हैं।"
#WATCH रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश और दुनिया में 'मोदी की गारंटी' की बहुत चर्चा है, रेवाड़ी तो मोदी की गारंटी का सबसे पहला गवाह है। यहां पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में मैंने देश को कुछ गारंटियां दी थीं। देश की इच्छा थी कि दुनिया में भारत की साख बढ़े,… pic.twitter.com/UN9m0828sy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
पन्ना -
पन्ना राज परिवार में फिर विवाद
विवाद पहुंचा पुलिस थाने
राजमाता जीतेश्वरी ने अपनी जान का खतरा बताया
ननंद से बताया अपनी जान को खतरा
राजमाता जीतेश्वरी ने कहा
देर रात ननंद ने घर पर कई नौकरों को मारने भेजा
राजमाता ने कोतवाली थाने में दिया लिखित शिकायती आवेदन
रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं जब भी रेवाड़ी आता हूं तो कितनी ही पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं, रेवाड़ी से मेरा रिश्ता कुछ अलग ही रहा है। मैं जानता हूं रेवाड़ी के लोग मोदी को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं...2013 में जब भाजपा मे मुझे पीएम के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था तब मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में हुआ था। उस समय रेवाड़ी ने 272 पार का आशीर्वाद दिया था जो सिद्धी बन गया था। अब मैं फिर से रेवाड़ी आया हूं तो लोग कह रह रहें हैं अबकी बार एनडीए सरकार 400 पार।"
#WATCH रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं जब भी रेवाड़ी आता हूं तो कितनी ही पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं, रेवाड़ी से मेरा रिश्ता कुछ अलग ही रहा है। मैं जानता हूं रेवाड़ी के लोग मोदी को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं...2013 में जब भाजपा मे मुझे पीएम के उम्मीदवार… pic.twitter.com/Wg4gc7b5pq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
बिलासपुर
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव
मांगों को लेकर की जमकर नारेबाजी
बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका प्रदर्शन में शामिल
8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिनी और सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित करने, आकस्मिक मृत्यु पर अनुकंपा नियुक्ति जैसी मांगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना और एम्स रेवाड़ी की आधारशिला रखी।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना और एम्स रेवाड़ी की आधारशिला रखी। pic.twitter.com/ZR1YWH7sE4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
छतरपुर-
नकली मसाला फैक्ट्री पर प्रशासन का छापा
भारी मात्रा में पैक नकली मसाला और मशीनें जब्त
नकली मसाला बनाने का रॉ मटेरियल भी जब्त
सियाराम साहू की फैक्ट्री पर हुई कार्रवाई
सिटी कोतवाली के बायपास पर चल रही कार्रवाई
ADM, SDM, तहसीलदार समेत CSP और TI कोतवाली की संयुक्त कार्रवाई
बिलासपुर_
गायों की तस्करी करते पकड़ाए गौ तस्कर
गौ सेवकों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा
गौ सेवकों ने तस्करों को पुलिस को सौंपा
ग्राम भटगांव के गौठान से कर रहे थे गायों की तस्करी
तेलंगाना पासिंग ट्रक किया गया जप्त
13 से ज्यादा मवेशी तस्करों से कराया गया मुक्त
भटगांव और तेलंगाना के रहने वाले हैं गौ तस्कर
बिल्हा थाना क्षेत्र का मामला
Today Live News and Updates 16th FEB 2024 : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा, “अन्य प्रदेशों में जैसे देखा जा रहा है कि पार्टियां गिराई जा रही हैं… AAP के सभी नेताओं को इन्होंने(भाजपा) गिरफ्तार कर लिया है… इन्हें(भाजपा) पता है कि ये लोग दिल्ली में चुनाव जीत नहीं सकते हैं… जनता को हम पर विश्वास है और इनका प्रयास सफल नहीं रहा। जनता को दिखाने के लिए कि हमारा एक भी विधायक नहीं टूटा… मैं विश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करता हूं…” सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित की गई।
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया।
उन्होंने कहा, “अन्य प्रदेशों में जैसे देखा जा रहा है कि पार्टियां गिराई जा रही हैं… AAP के सभी नेताओं को इन्होंने(भाजपा) गिरफ्तार कर लिया है… इन्हें(भाजपा) पता है कि ये लोग दिल्ली… https://t.co/TdAT10rNyO pic.twitter.com/AahQdw7r8C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
आज विधसानभा में संस्कृत कॉलेज को विश्वविद्यालय में अपग्रेड करने के लिए भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर द्वारा अशासकीय संकल्प भी लाया जाएगा। प्रश्नकाल के दौरान स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दे पर सदन के गरमाने की आशंका हैं। भाजपा सदस्य धरमलाल कौशिक ध्यानाकर्षण में पथरिया बैराज में काम बंद होने का मुद्दा उठाएंगे। इसी तरह सदन के 10वें दिन बगैर केप कव्हर कोयला ढुलाई पर कांग्रेस विधायक दिलीप लहरिया राज्य शासन का ध्यानाकर्षण करेंगे।
आज सदन में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और दयालदास बघेल के विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। इस तरह आज भी सदन में सत्ता दल और विपक्षी सदस्यों के बीच नोंकझोंक देखने को मिल सकती हैं।
20 आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति आदेश जारी....
मयंक श्रीवास्तव, आरएन दास, बीएस ध्रुव आईजी बनाए गए....
संतोष सिंह,सरजूराम सलाम, जीआर ठाकुर, टी आर कोशिमा, पीके ठाकुर,अजात बहादुर सिंह, डॉक्टर लाल उमेद सिंह को एसएसपी का मिला सीनियर पे-स्केल....
अभिषेक मीणा, सदानंद कुमार, गिरिजा शंकर जायसवाल, सुजीत कुमार, एमएल कोटवानी, एमआर अहिरे, अरविंद कुजूर, शंकर लाल बघेल, दुखुराम आंचला को मिली डीआईजी पद पर पदोन्नति....
रायसेन-
बोरिंग मशीन के ड्राइवर ने की खुदकुशी
रघुवंशी मंगल भवन में लगाई फांसी
कल बोरिंग मशीन में काम कराने गया था
लौटते समय बिलखिरिया के पास हुआ था एक्सीडेंट
एक्सीडेंट में 1 महिला की हुई थी मौत
मौत को लेकर परेशान था मृतक युवक
कुछ दिनों बाद मृतक की होनी थी शादी
सिलवानी पुलिस मामले की जांच में जुटी
रायपुर अपडेट-
BJP किसान मोर्चा के पदाधिकारियों का नियुक्ति आदेश जारी
पूर्व विधायक तोखन साहू बनाए गए प्रदेश अध्यक्ष
लोरमी से 2013 में विधायक रह चुके हैं तोखन साहू
कोमल सिंह राजपूत प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए
ओमप्रकाश चंद्रवंशी और आलोक ठाकुर प्रदेश महामंत्री बनाए गए
पवन साहू की जगह तोखन साहू प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
रायपुर ब्रेकिंग ,
राकेश चंद्राकर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए ,
भरत लाल वर्मा के प्रदेश महामंत्री बनाए जाने के बाद की गई नई नियुक्ति,
राजेंद्र नायक प्रदेश उपाध्यक्ष , खिलावन साहू प्रदेश महामंत्री, टिकेश्वर जैन प्रदेश महामंत्री और तुलसी साहू प्रदेश मंत्री बनाई गई ,
प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने जारी की सूची ,
रांची: झारखंड सरकार में मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने कहा, "मेरे भाई ने पिछले 4 वर्षों में जो कुछ भी किया है वह सराहनीय है... एक पोर्टफोलियो मायने नहीं रखता, काम मायने रखता है। हमें जो भी पोर्टफोलियो मिलेगा, हम अपने काम पर ध्यान देंगे..."
#WATCH रांची: झारखंड सरकार में मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने कहा, "मेरे भाई ने पिछले 4 वर्षों में जो कुछ भी किया है वह सराहनीय है... एक पोर्टफोलियो मायने नहीं रखता, काम मायने रखता है। हमें जो भी पोर्टफोलियो मिलेगा, हम अपने काम पर ध्यान देंगे..." pic.twitter.com/NNPQo9eIvU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
मुंबई के बोरीवली इलाके में पार्किंग में खड़ी 18 से ज्यादा गाड़ियों में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है: मुंबई फायर ब्रिगेड
#WATCH मुंबई के बोरीवली इलाके में पार्किंग में खड़ी 18 से ज्यादा गाड़ियों में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है: मुंबई फायर ब्रिगेड pic.twitter.com/O7lEBIsWv9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
बिलासपुर_
खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई
10 मामले दर्ज
दो हाईवा, 1 जेसीबी व 12 ट्रैक्टर जब्त
एक ठेकेदार पर 3.81 लाख रुपए का जुर्माना
भिलौनी, मस्तूरी, कोनी और रहंगी क्षेत्र में हुई कार्रवाई
खनिज अधिनियम के तहत खनिज विभाग ने की कार्रवाई
दिल्ली: बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का कहना है, ''राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की पारिवारिक जीप अब पंक्चर हो गई है... जिस तरह से भारतीय गठबंधन के सहयोगियों ने इस पारिवारिक जीप को छोड़ दिया है, यह न्याय यात्रा से ज्यादा 'अलविदा यात्रा' लगती है ... यह (INDI गठबंधन) केवल उतने ही समर्थन के साथ बचेगा जो परिवार की जीप में चला जाएगा क्योंकि इसमें कोई विजन या मिशन नहीं है बल्कि केवल कमीशन, भ्रष्टाचार और पारिवारिक पेशा मौजूद है ... यह न्याय यात्रा से कम प्रतीत होता है कांग्रेस और भारतीय गठबंधन की 'विरोधी यात्रा'..."
संदेशखाली घटना पर वह कहते हैं, ''ममता दीदी संदेशकली का कौन सा सच देश के सामने नहीं लाना चाहतीं?... वह उन पीड़ितों का अपमान करती हैं जो अनुसूचित जाति से हैं और अगर कोई सच्चाई और तथ्य सामने लाना चाहता है तो वह विरोध करती हैं.'' उन्हें..."
#WATCH | Delhi: BJP spokesperson Shehzad Poonawalla says, "The family jeep of Rahul Gandhi and Tejashwi Yadav is punctured now... The way INDI alliance partners have left this family jeep, it looks more like a 'bye-bye yatra' than a Nyay Yatra... This (INDI alliance) will left… pic.twitter.com/zIb3vZBNLt
— ANI (@ANI) February 16, 2024
यूपी में हड़ताल पर पाबंदी.
देश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने छह माह के लिए हड़ताल पर पाबंदी लगा दी है.
अपर मुख्य सचिव कार्मिक डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार, लोक हित में ऐसा करना आवश्यक है. सरकारी विभागों, राज्य सरकार के अधीन सभी निगमों और प्राधिकरणों पर भी यह नियम लागू होगा...
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा, "अन्य प्रदेशों में जैसे देखा जा रहा है कि पार्टियां गिराई जा रही हैं... AAP के सभी नेताओं को इन्होंने(भाजपा) गिरफ्तार कर लिया है... इन्हें(भाजपा) पता है कि ये लोग दिल्ली में चुनाव जीत नहीं सकते हैं... जनता को हम पर विश्वास है और इनका प्रयास सफल नहीं रहा। जनता को दिखाने के लिए कि हमारा एक भी विधायक नहीं टूटा... मैं विश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करता हूं..." (वीडियो सोर्स: दिल्ली विधानसभा)
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया।
उन्होंने कहा, "अन्य प्रदेशों में जैसे देखा जा रहा है कि पार्टियां गिराई जा रही हैं... AAP के सभी नेताओं को इन्होंने(भाजपा) गिरफ्तार कर लिया है... इन्हें(भाजपा) पता है कि ये लोग दिल्ली… https://t.co/TdAT10rNyO pic.twitter.com/AahQdw7r8C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
भोपाल से अयोध्या के लिए रवाना हुई यात्री ट्रेन...
1344 यात्रियों को लेकर रवाना हुई स्पेशल ट्रेन...
अयोध्या जाने वाले यात्रियों का स्टेशन पर हुआ जोरदार स्वागत...
यात्रियों पर की गई फूलों की बारिश...
स्टेशन पर नाचते, गाते और झूमते नजर आए यात्री...
देश की उन्नति के लिए भगवान श्रीराम से करेंगे प्रार्थना...
ग्वालियर
शादी समारोह में फायरिंग,
समारोह में बाउंसर को गोली लगी,
सर में गोली लगने से बाउंसर की मौके पर मौत,
रोयल टाइगर बाउंसर टीम के बाउंसर आकाश प्रजापति की मौत,
जलसा मैरिज गार्डन में आयोजित शादी समारोह में हुई हत्या,
डबरा सिटी पुलिस पहुंची मौके पर।
मुंबई, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के "अजित पवार गुट ही असली एनसीपी है" फैसले पर शरद पवार गुट के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो कहते हैं, "महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कल जो भी निर्णय लिया, वह आश्चर्यजनक नहीं है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On Maharashtra Assembly Speaker's "Ajit Pawar faction is the real NCP" ruling, Sharad Pawar Faction spokesperson Clyde Crasto says, "Whatever decision was taken yesterday by the speaker of the Maharashtra Assembly Rahul Narvekar is not surprising.… pic.twitter.com/UcYpFvbCX8
— ANI (@ANI) February 16, 2024
पटना: RLJP के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा, "...हमारी पार्टी NDA गठबंधन के पुराने और ईमानदार सहयोगी हैं... अब गठबंधन में बहुत से नए-नए लोग आ गए हैं। उनकी कोई गारंटी नहीं है... लेकिन हम स्थायी सहयोगी हैं। हम NDA गठबंधन पर विश्वास करते हैं और NDA गठबंधन हम पर विश्वास करता है... "
#WATCH पटना: RLJP के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा, "...हमारी पार्टी NDA गठबंधन के पुराने और ईमानदार सहयोगी हैं... अब गठबंधन में बहुत से नए-नए लोग आ गए हैं। उनकी कोई गारंटी नहीं है... लेकिन हम स्थायी सहयोगी हैं। हम NDA गठबंधन पर विश्वास करते हैं और NDA गठबंधन हम पर विश्वास… pic.twitter.com/pi9AgxoIYZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
गया, बिहार: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(HAM) नेता जीतन राम मांझी ने कहा, "उन लोगों(विपक्ष) ने तो INDI गठबंधन के नाम पर एक बेरोजी गठबंधन बनाने का काम किया था। जिस दिन पटना में बैठक हुई थी उस दिन नीतीश कुमार भी बहुत सदारत कर रहे थे... इनकी(INDI गठबंधन) चिंता थी कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा?... नीतीश कुमार खुद NDA में चले आए, ममता बनर्जी का भी ऐसा ही हाल है... तेजस्वी यादव बेरोज़गार हो गए हैं, वे राहुल गांधी के साथ नहीं जाएंगे तो कहां जाएंगे?"
#WATCH गया, बिहार: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(HAM) नेता जीतन राम मांझी ने कहा, "उन लोगों(विपक्ष) ने तो INDI गठबंधन के नाम पर एक बेरोजी गठबंधन बनाने का काम किया था। जिस दिन पटना में बैठक हुई थी उस… pic.twitter.com/M45CGgzy0M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
ग्वालियर
उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ दायर चुनाव याचिका खारिज
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने की खारिज
याचिका में उनके राज्यसभा निर्वाचन को चुनौती दी गई थी
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने 2020 में दायर की थी याचिका
संदेशखाली में जो अत्याचार हुआ है, इसकी जांच होनी चाहिए। इसके लिए TMC सरकार ज़िम्मेदारी है, उन्हें सतर्क रहने की आवश्यकता थी। इसे RSS से जोड़ना ठीक नहीं है...आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
#WATCH संदेशखाली में जो अत्याचार हुआ है, इसकी जांच होनी चाहिए। इसके लिए TMC सरकार ज़िम्मेदारी है, उन्हें सतर्क रहने की आवश्यकता थी। इसे RSS से जोड़ना ठीक नहीं है...आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले pic.twitter.com/bydHPVhOOg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
सासाराम: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "आपने मीडिया में कभी किसान या मजदूर का चेहरा देखा है?... आप सबने राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा देखी?... क्या आपको उसमें गरीब, किसान, मजदूर दिखा?... क्योंकि वो मजदूरी कर रहे थे। वो भूखे मर रहे थे.... राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में हिंदुस्तान के सभी अमीर लोग थे लेकिन एक गरीब, किसान या मजदूर नहीं दिखाई दिया... "
#WATCH सासाराम: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "आपने मीडिया में कभी किसान या मजदूर का चेहरा देखा है?... आप सबने राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा देखी?... क्या आपको उसमें गरीब, किसान, मजदूर दिखा?... क्योंकि वो मजदूरी कर रहे थे। वो भूखे… pic.twitter.com/OyGQMwDmvT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा नक्सलियों से वार्ता मामले पर नक्सलियों ने जारी किया जवाब:-
वार्ता के प्रस्ताव नक्सली नेता ने बताया बेईमानी दमन व धोखा
नक्सलियों की दण्डकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी ने खुले तौर पर वार्ता के लिए भरी हामी.
वार्ता के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने की माओवादियों ने रखी माँग.
नक्सली नेता ने कहा--मुठभेड़ों व क्रॉस फ़ायरिंग के नाम झुठी मुठभेड़ों में आदिवासियों की हत्याएं बंद हो ,तमाम सशस्त्र बलों को 6 माह के लिए बैरकों थाना व कैम्पों तक सीमित किया जाए ,नए कैम्प स्थापित करना बंद किया जाए व राजनीतिक बंदियों को रिहा किया जाए।
नक्सली नेता ने कहा-यदी वार्ता के लिए सरकार तैयार है तो इन बातों पर अमल करें ,इसके बाद हम सीधी या मोबाइल वर्चुअल वार्ता के लिए आगे आएँगे.
नक्सलियों की दण्डकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने जारी किया है, बयान
सासाराम: कांग्रेस की भारत न्याय जोड़ो यात्रा के दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...मुख्यमंत्री(नीतीश कुमार) भाजपा की तरफ चले गए... उनके पास कोई जवाब नहीं है कि वो भाजपा की तरफ क्यों चले गए। हम नहीं बता सकते कि उन्हें ED का डर है या CBI का... प्रधानमंत्री मोदी जवाब नहीं देना चाहते हैं... अगर हम(विपक्ष) सवाल पूछते रहे तो प्रधानमंत्री मोदी CBI, ED और IT को हमारे पीछे लगा देते हैं... हम लोग डरने वाले नहीं हैं..."
#WATCH सासाराम: कांग्रेस की भारत न्याय जोड़ो यात्रा के दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...मुख्यमंत्री(नीतीश कुमार) भाजपा की तरफ चले गए... उनके पास कोई जवाब नहीं है कि वो भाजपा की तरफ क्यों चले गए। हम नहीं बता सकते कि उन्हें ED का डर है या CBI… pic.twitter.com/O5vThmjirY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
इंदौर
राज्यपाल मंगू भाई पटेल डीएवीवी ऑडिटोरियम पहुंचे
जनजातीय अध्ययन एवं विकास केन्द्र के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे
राष्ट्रीय एकता शिविर का भी है उद्घाटन कार्यक्रम
राष्ट्रीय अजजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष हर्ष चौहान भी मौजूद
अभा युवा प्रमुख वनवासी कल्याण परिषद नागपुर के वैभव सुरंगे है मुख्य वक्ता
डीएवीवी के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद
बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स कार्यक्रम में शामिल
पश्चिम बंगाल: रामपुर में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की सुरक्षा बलों से झड़प हुई।
#WATCH पश्चिम बंगाल: रामपुर में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की सुरक्षा बलों से झड़प हुई। pic.twitter.com/0prkbaTSkz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी रामपुर में धरने पर बैठे क्योंकि उन्हें संदेशखली जाने से रोका गया।
#WATCH पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी रामपुर में धरने पर बैठे क्योंकि उन्हें संदेशखली जाने से रोका गया। pic.twitter.com/ydwkyH5nzN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड- देश की आधे से अधिक आबादी को दशकों तक छोटी छोटी जरूरतों से दूर रखने का है, तरसाने का है। कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड, सिर्फ एक ही परिवार के हित को देशवासियों के हित से ऊपर रखने का है। कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड, घोटालों का है। कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड, सेना और सैनिक दोनों को कमजोर करने का है। ये बात याद रखना जरूरी हैं क्योंकि आज भी कांग्रेस की टीम, नेता, नीयत वही है।"
रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज AIIMS का शिलान्यास किया है, लोकार्पण भी हम ही करेंगे... इससे आपको बेहतर इलाज भी मिलेगा और युवाओं को डॉक्टर बनने का अवसर भी मिलेगा। रोजगार और स्वरोजगार के भी अनेक अवसर बनेंगे।"
#WATCH रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज AIIMS का शिलान्यास किया है, लोकार्पण भी हम ही करेंगे... इससे आपको बेहतर इलाज भी मिलेगा और युवाओं को डॉक्टर बनने का अवसर भी मिलेगा। रोजगार और स्वरोजगार के भी अनेक अवसर बनेंगे।" pic.twitter.com/C3yWxpSwpa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
भोपाल
राज्यसभा के सभी पांच उम्मीदवारों के नामांकन की हुई स्क्रुटनी
रिटर्निंग ऑफिसर संजय गुप्ता ने सभी नामांकन पत्रों की जांच की
सभी के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए
बीजेपी उम्मीदवार एल मुरुगन, माया नारोलिया, बंशीलाल गुर्जर, उमेश नाथ महाराज और कांग्रेस उम्मीदवार अशोक सिंह का नामांकन विधिमान्य
20 फरवरी नाम वापसी की है अंतिम तारीख
सभी पांचों उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय
रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "लोगों ने एक और संकल्प लिया है और जनता जनार्दन कह रही है जिसने 370 हटाया उस भाजपा का टीका 370 सीटों से होगा।
#WATCH रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "लोगों ने एक और संकल्प लिया है और जनता जनार्दन कह रही है जिसने 370 हटाया उस भाजपा का टीका 370 सीटों से होगा।" pic.twitter.com/fPMN7RGST7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश और दुनिया में 'मोदी की गारंटी' की बहुत चर्चा है, रेवाड़ी तो मोदी की गारंटी का सबसे पहला गवाह है। यहां पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में मैंने देश को कुछ गारंटियां दी थीं। देश की इच्छा थी कि दुनिया में भारत की साख बढ़े, वो हमने करके दिखाया। देश की इच्छा थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है। कांग्रेस के लोग, जो भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने, वो भी जय सिया राम करने लगे हैं।"
#WATCH रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश और दुनिया में 'मोदी की गारंटी' की बहुत चर्चा है, रेवाड़ी तो मोदी की गारंटी का सबसे पहला गवाह है। यहां पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में मैंने देश को कुछ गारंटियां दी थीं। देश की इच्छा थी कि दुनिया में भारत की साख बढ़े,… pic.twitter.com/UN9m0828sy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
पन्ना -
पन्ना राज परिवार में फिर विवाद
विवाद पहुंचा पुलिस थाने
राजमाता जीतेश्वरी ने अपनी जान का खतरा बताया
ननंद से बताया अपनी जान को खतरा
राजमाता जीतेश्वरी ने कहा
देर रात ननंद ने घर पर कई नौकरों को मारने भेजा
राजमाता ने कोतवाली थाने में दिया लिखित शिकायती आवेदन
रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं जब भी रेवाड़ी आता हूं तो कितनी ही पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं, रेवाड़ी से मेरा रिश्ता कुछ अलग ही रहा है। मैं जानता हूं रेवाड़ी के लोग मोदी को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं...2013 में जब भाजपा मे मुझे पीएम के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था तब मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में हुआ था। उस समय रेवाड़ी ने 272 पार का आशीर्वाद दिया था जो सिद्धी बन गया था। अब मैं फिर से रेवाड़ी आया हूं तो लोग कह रह रहें हैं अबकी बार एनडीए सरकार 400 पार।"
#WATCH रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं जब भी रेवाड़ी आता हूं तो कितनी ही पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं, रेवाड़ी से मेरा रिश्ता कुछ अलग ही रहा है। मैं जानता हूं रेवाड़ी के लोग मोदी को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं...2013 में जब भाजपा मे मुझे पीएम के उम्मीदवार… pic.twitter.com/Wg4gc7b5pq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
बिलासपुर
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव
मांगों को लेकर की जमकर नारेबाजी
बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका प्रदर्शन में शामिल
8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिनी और सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित करने, आकस्मिक मृत्यु पर अनुकंपा नियुक्ति जैसी मांगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना और एम्स रेवाड़ी की आधारशिला रखी।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना और एम्स रेवाड़ी की आधारशिला रखी। pic.twitter.com/ZR1YWH7sE4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
छतरपुर-
नकली मसाला फैक्ट्री पर प्रशासन का छापा
भारी मात्रा में पैक नकली मसाला और मशीनें जब्त
नकली मसाला बनाने का रॉ मटेरियल भी जब्त
सियाराम साहू की फैक्ट्री पर हुई कार्रवाई
सिटी कोतवाली के बायपास पर चल रही कार्रवाई
ADM, SDM, तहसीलदार समेत CSP और TI कोतवाली की संयुक्त कार्रवाई
बिलासपुर_
गायों की तस्करी करते पकड़ाए गौ तस्कर
गौ सेवकों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा
गौ सेवकों ने तस्करों को पुलिस को सौंपा
ग्राम भटगांव के गौठान से कर रहे थे गायों की तस्करी
तेलंगाना पासिंग ट्रक किया गया जप्त
13 से ज्यादा मवेशी तस्करों से कराया गया मुक्त
भटगांव और तेलंगाना के रहने वाले हैं गौ तस्कर
बिल्हा थाना क्षेत्र का मामला