पूरे देश में लगाया जाए लॉकडाउन, संक्रमण रोकने यही एक मात्र उपाय, सीएम गहलोत ने किया राहुल गांधी के सुझाव का समर्थन

पूरे देश में लगाया जाए लॉकडाउन, संक्रमण रोकने यही एक मात्र उपाय, सीएम गहलोत ने किया राहुल गांधी के सुझाव का समर्थन

  •  
  • Publish Date - May 6, 2021 / 12:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने के लिए देश भर में पूर्ण लॉकडाउन लगाने के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के सुझाव का समर्थन करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि पूर्ण नियोजित लॉकडाउन से संक्रमण की कड़ी तोड़ने में मदद मिल सकती है।

Read More: आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 4 की मौत दो घायल, दूसरी ओर तालाब में डूबकर बच्चे की थमी सांसें

गहलोत ने ट्वीट किया,’ मैं राहुल गांधी के इस आह्वान का पूरी तरह से समर्थन करता हूं कि देशव्यापी लॉकडाउन ही अब एकमात्र उपाय बचा है। एक साल से अधिक समय से हमारे डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ देश के लिए भारी कार्यभार तले काम कर रहे हैं। हमने उनमें से कई को गंवा दिया है।

Read More: कोरोना के लक्षण वाले लोगों को उपलब्ध कराई जा रहीं रहा निःशुल्क दवाएं : CM भूपेश, कहा- सीमावर्ती इलाकों में रखें निगरानी

मुख्यमंत्री के अनुसार संक्रमण की दूसरी लहर हमारे सामने चुनौती बनकर खड़ी है और विशेषज्ञों तथा डाक्टरों का मानना है कि चाहे कितनी भी तैयारी हो हम पहले ही आक्सीजन, दवाईयों एवं अन्य उपकरणों की कमी का सामना कर रहे हैं और जल्द ही हमें चिकित्सा स्टाफ की कमी का सामना भी करना पड़ सकता है।

Read More: कृषि मंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक 7 मई को, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के प्रस्ताव पर होगी चर्चा

गहलोत के अनुसार निर्धनतम जनता, प्रवासी श्रमिकों व आम लोगों को पिछले साल जैसे संकट और दुश्वारियों से बचाने के लिए एक सुनियोजित लॉकडाउन इस संक्रमण की कड़ी तोड़ने में मदद कर सकता है और देश को बेहतर तैयारी में मदद कर सकता है।

Read More: कोरोना के लक्षण वाले लोगों को उपलब्ध कराई जा रहीं रहा निःशुल्क दवाएं : CM भूपेश, कहा- सीमावर्ती इलाकों में रखें निगरानी

उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार राज्य में जारी आंशिक लॉकडाउन को सख्त करने पर विचार कर रही है। अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इस बारे में पांच मंत्रियों के एक समूह का गठन किया। यह मंत्री समूह संभावित कदमों पर विचार कर आज, बृहस्पतिवार को अपने सुझाव देगा। जिसके आधार पर अंतिम निर्णय किया जाएगा।

Read More: मितानिन बहनों को मिलने लगा सैनेटाइजर, मास्क, हैंड ग्लव्स और गमबूट, CM भूपेश बघेल का जताया आभार