Chhattisgarh Naxal attack Latest Live Update : नक्सलियों के आईईडी हमले के बाद CM भूपेश बघेल ने रद्द किया कर्नाटक दौरा

Chhattisgarh Naxal attack Live Update : CM Bhupesh Baghel cancels Karnataka tour after Naxalites IED attack

  •  
  • Publish Date - April 26, 2023 / 08:28 AM IST,
    Updated On - April 26, 2023 / 10:11 PM IST

CM Bhupesh Baghel cancels Karnataka tour after Naxalites IED attack

दंतेवाड़ा। Chhattisgarh Naxal attack Live Update: दंतेवाड़ा में नक्सलियों के आईईडी हमले के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक का अपना दौरा रद्द किया। भूपेश बघेल का वहां चुनाव प्रचार का कार्यक्रम तय था। वह वीर गति को प्राप्त जवानों को श्रद्धांजलि देने और वहां के हालात का जायजा लेने के लिए दंतेवाड़ा जाएंगे।

 

दंतेवाड़ा। Chhattisgarh Naxal attack Live Update: रायपुर।छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा ज़िले के अरनपुर के पास डीआरजी (ज़िला रिजर्व गार्ड) के जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर IED हमला हुआ है। IED को नक्सलियों ने प्लांट किया था। इस हमले में ड्राइवर सहित 10 जवान शहीद हो गए है। बलास्ट से रोड पर करीब 10 फीट बड़ा गड्ढा बन गया है। दंतेवाड़ा में नक्सली हमले के बाद राजधानी नया रायपुर के PHQ में उच्चस्तरीय आपात बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा, आईजी नक्सली आपरेशन ओपी पाल, नक्सल एडीजी विवेकानंद सिन्हा मौजूद हैं, इनके साथ ही पुलिस के आला आलाधिकारी भी बैठक में मौजूद है।

Read More: Chhattisgarh Naxal Attack Update: एक हफ्ते पहले भी हुए विधायक के काफिले पर हमला, वाहन पर लगी थीं गोलियां

Chhattisgarh Naxal attack News Live Update मिली जानकारी के अनुसार, घटना अरनपुर का है। बताया जा रहा है कि अभियान के पश्चात् वापसी के दौरान घटना हुई है। नक्सल विरोधी अभियान के लिए दन्तेवाड़ा से डीआरजी बल रवाना हुए थे। इसी दौरान आईईड़ी विस्फोट से 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए।

Read More: Naxal Attack in Dantewada : इस ऑपरेशन के लिए निकले थे DRG के जवान, तभी गाड़ी पर नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, यहां देखें लाइव तस्वीरें

शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है: सीएम भूपेश

दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक