छत्तीसगढ़ में नशे पर लगेगी लगाम, कलेक्टर- SP कॉन्फ्रेंस में CM बघेल ने दिखाए सख्त तेवर, दिए ये अहम निर्देश

CM Bhupesh Baghel : बैठक में सीएम बघेल ने सख्त तेवर दिखाते हुए ​नशीले पदार्थों की तस्करी को जड़ से खत्म करने को कहा है

  •  
  • Publish Date - October 8, 2022 / 11:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

रायपुर। CM Bhupesh Baghel  meeting : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज कलेक्टर- SP का कॉन्फ्रेंस जारी है। बैठक में सीएम बघेल ने सख्त तेवर दिखाते हुए ​नशीले पदार्थों की तस्करी को जड़ से खत्म करने को कहा है। वहीं चिटफंड कंपनियों पर तेजी से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : ‘दिवाली से पहले घर में घुसकर मारेंगे’ शहनाज गिल के पिता को मिली जान से मारने की धमकी

CM Bhupesh Baghel  meeting : वहीं मुख्यमंत्री एक-एक कर जिलेवार की समीक्षा ले रहे हैं। खासतौर पर अपराध पर लगाम लगाने के लिए सीएम रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे हैं। सर्किट हाउस में जारी कलेक्टर- SP कॉन्फ्रेंस दोपहर 2.30 बजे तक चलेगी। वहीं जिलेवार योजनाओं की भी समीक्षा सीएम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  बारिश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, घर से निकलना मुश्किल , वीडियो देखकर आप भी कहेंगे …. सड़क है या नाला

संपत्ति कुर्क करने के दिए निर्देश

CM Bhupesh Baghel  meeting : कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस में सीएम ने रिपोर्ट पर नाराजगी जताई है। वहीं चिटफंड कंपनियों पर तेजी से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अन्य राज्यों में संपत्ति कुर्क करने के निर्देश दिए हैं। वहीं कोर्ट के माध्यम से ही जल्द ही संपत्ति कुर्की कराएं।

यह भी पढ़ें : बस हादसे के बाद लगी आग, 8 लोग जिंदा जले, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करें

नशे के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए सीएम भूपेश बघेल ने सभी एसपी को कड़े निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी को जड़ से खत्म करें। नशे के नेटवर्क पर पुलिस कार्रवाई करे। इसके लिए अन्य राज्यों से भी हर स्तर से जरूरी समन्वय करें।

और भी है बड़ी खबरें…