LIVE NOW
India Live News 20 May 2023: ‘हम RBI से पूछना चाहेंगे कि आपने 2000 का नोट बंद क्यों किया?’, CM भूपेश बघेल ने किया सवाल

India Live News 20 May 2023 RBI से हम पूछना चाहेंगे कि आपने 2000 का नोट बंद क्यों किया? कारण क्या है?

  •  
  • Publish Date - May 20, 2023 / 06:20 AM IST,
    Updated On - February 6, 2025 / 09:51 PM IST

CM Bhupesh Statement on Jhiram Attack

The liveblog has ended.

India Live News 20 May 2023: RBI से हम पूछना चाहेंगे कि आपने 2000 का नोट बंद क्यों किया? कारण क्या है? आप अपने ही फैसले को 7 साल बाद बदल दे रहे हैं। खुद का फैसला है ना मतलब जैसे थूक के चाटना….: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल, रायपुर

India Live News 20 May 2023: बेंगलुरु:कर्नाटक विधानसभा चुनावों में मिली जीत के ठीक एक सप्ताह बाद सिद्धारमैया ने आज दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। उनके साथ डी.के. शिवकुमार ने पद की शपथ ली। वह प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री होंगे। सिद्धारमैया और शिवकुमार के साथ जिन प्रमुख विधायकों ने कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली।

 

राहुल गाँधी ने मंच से अपना सम्बोधन दिया। उन्होंने कहा की कर्नाटक की जनता को मैं दिल से और कांग्रेस पार्टी की ओर से धन्यवाद करता हूं। आपने पूरी तरह कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया। पिछले 5 सालों में आपने कौन सी मुश्किलें सही यह आप और हम जानते है। मीडिया में लिखा गया कि यह चुनाव कांग्रेस पार्टी क्यों जीती। इस जीत का सिर्फ एक कारण है और वह है कांग्रेस कर्नाटक के गरीबों, पिछड़ों, दलितों के साथ खड़ी हुई।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

The liveblog has ended.