‘मेरे हिसाब से गैरज़िम्मेदार और झूठे हैं सीएम’, इस केंद्रीय मंत्री ने कह दी ये बड़ी बातें

Union Minister Prahlad Joshi: ‘मेरे हिसाब से गैरज़िम्मेदार और झूठे हैं सीएम’, this Union Minister said these big things

‘मेरे हिसाब से गैरज़िम्मेदार और झूठे हैं सीएम’, इस केंद्रीय मंत्री ने कह दी ये बड़ी बातें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: August 12, 2022 12:22 pm IST

नई दिल्ली।Union Minister Prahlad Joshi: राजनीति की उठा-पटक में आए दिन पक्ष या विपक्ष के कोई न कोई नेता मंत्री विवादित बयान देकर निशाना साधते रहते हैं। कभी बढ़ती मंहगाई तो कभी राज्य में बढ़ रहे अपराध, तो कभी अपने वादों को पूरा न करने पर। एक-दूसरे पर तंज कसे बिना तो मानो राजनीति ही नहीं चलती। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरवींद केजरीवाल पर केंद्रीय संसदीय मंत्री ने तंज कसा है।

इस डेम में आई दरार, आधा दर्जन गांव खाली करने के दिए निर्देश

 

Union Minister Prahlad Joshi: बीजेपी नेता केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने दिल्ली के सीएम अरवींद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, कि मेरे हिसाब से अरविंद केजरीवाल गैरज़िम्मेदार और झूठे हैं। हर मुद्दे पर वे झूठ बोलने की कोशिश करते हैं। कल सवाल उठे हैं कि दिल्ली के स्कूल अगर इतने अच्छे हैं तो AAP के विधायकों और मंत्रियों के बच्चे उस स्कूल में क्यों नहीं पढ़ते…? बता दें कि इससे पहले भी केंद्रिय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी आप और केजरीवाल पर निशाना साधते आए है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में