CM Yadav Meet PM Modi/ Image Credit: IBC24
दिल्ली। CM Yadav Meet PM Modi: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस समय दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात राजनीतिक और विकास संबंधी मुद्दों के लिहाज से अहम मानी जा रही है। वहीं सीएम यादव दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद वे वाराणसी जाएंगे।
बता दें कि, आज सीएम मोहन यादव पीएम मोदी से मिले। इस दौरान सीएम ने पीएम को पीएम नरेंद्र मोदी को मध्यप्रदेश के समसामयिक विषयों की जानकारी देते हुए महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने आज केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात की।
CM Yadav Meet PM Modi: दिल्ली से सीएम मोहन यादव उत्तरप्रदेश के वाराणसी जाएंगे यहां मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक लेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव भी इसमें शामिल होंगे। वहीं इस बैठक में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।