कहा था ‘यूपी-बिहार के मजदूर फैलाते हैं अपराध’, अब मामला हुआ दर्ज तो सफाई देने लगे CM सावंत

दरअसल श्रमिक दिवस पर एक कार्यक्रम में सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, गोवा में अपराध करने के बाद प्रवासी मजदूर अक्सर अपने राज्य भाग जाते हैं और उनका पता लगाना मुश्किल हो जाता है।

  •  
  • Publish Date - May 3, 2023 / 08:40 PM IST,
    Updated On - May 3, 2023 / 08:40 PM IST

CM Pramod Sawant on UP Bihar Labours

CM Pramod Sawant on UP Bihar Labours: मजदूर दिवस पर उत्तर प्रदेश और बिहार के मजदूरों पर गोवा में अपराध फ़ैलाने का आरोप लगाने वाले राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने ही बयान से रोलबैक कर लिया हैं। अपने बयान पर उन्होंने सफाई दी हैं। सावंत ने कहा की “श्रमिक दिवस के दिन गोवा में हमने कार्यक्रम का आयोजन किया था और इसी पर मैंने कोंकनी भाषा में भाषण दिया था। मैंने अपने भाषण में सभी राज्यों के मजदूरों को सम्मानित किया था। कुछ नेताओं ने मेरे भाषण का तोड़-मरोड़कर इस्तेमाल किया। उन्हें एक बार फिर वह वीडियो देखना चाहिए”

जनता कर्फ्यू का आदेश, मकान-दुकान, स्कूल कॉलेज सब बंद, घर से बाहर कदम नहीं रख पाएंगे लोग

IPL 2023 : बारिश की भेंट चढ़ा चेन्नई और लखनऊ का मैच, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक

दरअसल श्रमिक दिवस पर एक कार्यक्रम में सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, गोवा में अपराध करने के बाद प्रवासी मजदूर अक्सर अपने राज्य भाग जाते हैं और उनका पता लगाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में उनका रिकॉर्ड रखना जरूरी है। सीएम सावंत ने कहा, ”गोवा में लगभग 90% अपराध बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य क्षेत्रों से आए प्रवासी मजदूरों द्वारा किए जाते हैं।” इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने ठेकेदारों से यूपी बिहार और अन्य राज्यों से आने वाले मजदूरों को काम देने से पहले लेबर कार्ड बनवाने की भी अपील की।

CM Pramod Sawant on UP Bihar Labours: वही प्रवासी मजदूरों के खिलाफ विवादित बयान देने वाले गोवा के मुख्यमंत्री के खिलाफ जेडीयू नेता मनीष सिंह ने पटना में केस दर्ज कराया है। मनीष सिंह ने गोवा के सीएम को बिहारियों से बिहार आकर माफी मांगने को कहा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें