CM Vishnudeo Sai worshiped Ram-Sita, Lakshman and Hanuman
रायपुर। आज पूरे देश में भगवान राम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर तीसरी दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 द्वारा राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव में ‘एक दिया राम के नाम‘ पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्य़क्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ ही गोयल ग्रुप के अध्यक्ष सुरेश गोयल भी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी सिंगर आरू साहू, प्रतीक्षा श्रीवास्तव, रचित अग्रवाल समेत कई प्रतिभाओं ने भगवान राम से जुड़े भजन और गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस दौरान मंच पर भगवान के पूरे राम दरबार की झांकी भी प्रदर्शित की गई थी।
बता दें कि आज आज पूरे देश में भगवान राम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिवाली मनाई जा रही है। देवस्थानों, घरों और जलाशयों के किनारे लाखों की संख्या में दीपक जलाए जा रहे हैं। लोग आतिशबाजी कर रहे हैं, खुशियां बांट रहे हैं, आईबीसी 24 भी लोगों की खुशी में शरीक होकर ‘एक दिया राम के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया और मरीन ड्राइव में हजारों की संख्या में दीपक जलाकर भगवान राम के आगमन का जश्न मनाया।