राजधानी में 6 रुपये सस्ती हुई CNG, अडानी ग्रुप पहले ही घटा चुका है दाम
CNG becomes cheaper In Delhi : दिल्ली में सीएनजी के दामों में बड़ी कटौती हुई है। अडानी ग्रुप के बाद अब इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने भी
CNG becomes cheaper In Delhi
नई दिल्ली : CNG becomes cheaper In Delhi : दिल्ली में सीएनजी के दामों में बड़ी कटौती हुई है। अडानी ग्रुप के बाद अब इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने भी सीएनजी के दाम घटाने का ऐलान कर दिया है। आईजीएल ने दिल्ली में सीएनजी की कीमत 6 रुपये प्रति किलोग्राम घटाकर 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी है।
अडानी ग्रुप ने की थी कटौती
CNG becomes cheaper In Delhi : बता दें कि, इससे पहले अडानी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) ने सीएनजी की कीमत को 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत को 5.06 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर तक घटाया था।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



