भुवनेश्वर: Coal-laden truck killed ओडिशा के ढेंकनाल जिले में रविवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर पत्थरखंबा चौक पर उस समय हुई, जब कोयले से लदे एक ट्रक ने एक तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी।
Read More: सारा अली खान ने एक बार फिर छोटे कपड़ों में बिखेरा जलवा
Coal-laden truck killed पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान आदिकंद सामल (48), पहाली सामल (45), अनंत सामल (35), अंकुर सामल (54) और कालिया सामल (14) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि ये सभी बंगुरा गांव के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक तथा सहायक फरार हैं और उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी सरोज सेठी ने प्रत्येक मृतक के परिजन को एक लाख 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।