तमिलनाडु में अगले साल गठबंधन सरकार बनेगी : अंबुमणि रामदास

तमिलनाडु में अगले साल गठबंधन सरकार बनेगी : अंबुमणि रामदास

  •  
  • Publish Date - June 15, 2025 / 04:27 PM IST,
    Updated On - June 15, 2025 / 04:27 PM IST

(फाइल फोटो के साथ)

चेन्नई, 15 जून (भाषा) पट्टाली मक्कल काच्चि (पीएमके) के शीर्ष नेता अंबुमणि रामदास ने रविवार को विश्वास जताया कि अगले साल तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के बाद एक गठबंधन सरकार बनेगी, जिसमें उनकी पार्टी भी एक घटक होगी।

चेन्नई के निकट तिरुवल्लूर में पार्टी की जिला स्तरीय आम परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए रामदास ने गांव स्तर पर पहुंच बनाने और युवाओं को सदस्य बनाने जैसे उपायों के जरिए पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे उद्देश्यों के लिए जिला स्तरीय बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

उन्होंने विश्वास जताया कि अगले साल तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में एक गठबंधन सरकार बनेगी, जिसमें उनकी पार्टी एक घटक होगी।

उन्होंने कहा कि पीएमके की स्थापना द्रमुक या अन्नाद्रमुक द्वारा सरकार बनाने में मदद करने के लिए नहीं की गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें भी शासन करना चाहिए। तभी सामाजिक न्याय कायम रह सकता है। हमें किसी और चीज की जरूरत नहीं है।’’

रामदास ने कहा कि 2004 में उनकी पार्टी संप्रग-1 सरकार का हिस्सा थी। उन्होंने कहा कि पीएमके ने ही केंद्र सरकार के शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा में ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग को न्यूनतम साझा कार्यक्रम का हिस्सा बनाने की मांग की थी।

रामदास ने कहा कि लेकिन जब संप्रग सरकार बनने के दो साल बाद भी इस आश्वासन को लागू नहीं किया गया, तो पार्टी संस्थापक, उनके पिता एस. रामदास ने कहा कि अगर वादा पूरा नहीं किया गया तो पीएमके गठबंधन से बाहर हो सकती है, तभी संप्रग ने इस आश्वासन को पूरा किया।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप