मंगलुरु, 28 जून (भाषा) कर्नाटक के मंगलुरु में यहां समुद्र तट के पास धंसे पोत ‘एमवी प्रिंसेस मीरल’ से 220 टन ईंधन को शीघ्र निकालने के लिए पोत के स्वामी या गैर लाभकारी ‘प्रोटेक्शन एंड इन्डेम्निटी’ क्लब द्वारा ‘सेल्वर’ को काम पर रखने के वास्ते भारतीय तटरक्षक बल लगातार पोत परिवहन महानिदेशालय के साथ संपर्क में है। तटरक्षक के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
कर्नाटक तटरक्षक के कमांडर डीआईजी एस. बी. वेंकटेश ने बताया कि एमवी प्रिंसेस मीरल 21 जून को समुद्र के उथले पानी में धंसा था और तभी से तटरक्षक के पोत तथा विमान उससे ईंधन के संभावित रिसाव की निगरानी कर रहे हैं।
एक विज्ञप्ति में कहा गया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अन्य सभी एजेंसियां किसी भी समय कार्रवाई करने को तैयार हैं।
भाषा यश रंजन
रंजन