ठंड ने मचाई तबाही, बढ़ा कोहरे का असर, 480 से अधिक ट्रेन प्रभावित…

ठंड ने मचाई तबाही, बढ़ा कोहरे का असर : Cold caused havoc, effect of fog increased, more than 480 trains affected...

ठंड ने मचाई तबाही, बढ़ा कोहरे का असर, 480 से अधिक ट्रेन प्रभावित…

मध्यप्रदेश में ठंड ने बढ़ाई परेशानी: घर से निकलना हुआ मुश्किल, मौसम विभाग ने दी कड़ी चेतावनी

Modified Date: January 8, 2023 / 01:11 pm IST
Published Date: January 8, 2023 1:08 pm IST

नई दिल्ली । Over 480 trains affected due to dense fog  रेलवे ने रविवार को कहा कि कोहरे के कारण 480 से अधिक रेलगाड़ियों की आवाजाही पर असर पड़ा है। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कोहरे के कारण करीब 335 रेलगाड़ियों के आवागमन में देरी हुई, 88 ट्रेन रद्द कर दी गईं, 31 रेलगाड़ियों का मार्ग बदलना पड़ा और 33 रेलगाड़ियों की यात्रा को गंतव्य से पहले समाप्त कर दिया गया।’’

यह भी पढ़े : ठंड ने मचाई तबाही, बढ़ा कोहरे का असर, 480 से अधिक ट्रेन प्रभावित…

Over 480 trains affected due to dense fog  पश्चिमोत्तर भारत तथा निकटवर्ती मध्य एवं पूर्वी हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने के कारण सड़क, रेल और विमान यातायात पर असर पड़ा है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पालम वेधशाला में सुबह साढ़े पांच बजे बहुत घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने ट्वीट किया कि जो उड़ानें कैट-3 प्रणाली के अनुरूप नहीं हैं, उन पर कोहरे का असर पड़ सकता है।

 ⁠

यह भी पढ़े : ठंड ने मचाई तबाही, बढ़ा कोहरे का असर, 480 से अधिक ट्रेन प्रभावित…

Over 480 trains affected due to dense fog  यात्रियों को उड़ानों के बारे में अद्यतन सूचनाओं के लिए संबंधित एअरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी गई है। मौसम कार्यालय के अनुसार, शून्य से 50 मीटर तक दृश्यता ‘बहुत घने’ कोहरे, 51 मीटर से 200 मीटर तक ‘घने’ कोहरे, 201 मीटर से 500 मीटर तक ‘मध्यम’ कोहरे और 501 मीटर से 1000 मीटर तक दृश्यता ‘हल्के’ कोहरे की श्रेणी में आती है।

यह भी पढ़े : ठंड ने मचाई तबाही, बढ़ा कोहरे का असर, 480 से अधिक ट्रेन प्रभावित…


लेखक के बारे में