जयपुर, 11 नवंबर (भाषा) राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है और मौसम विभाग ने तापमान में और गिरावट होने तथा कई इलाकों में शीतलहर चलने की चेतावनी दी है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा तथा न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट होगी।
इससे राज्य में आगामी दो दिन 11 एवं 12 नवम्बर को टोंक जिले के साथ ही सीकर जिले में अगले पांच दिन तक शीतलहर चलने की संभावना है।
वहीं सोमवार रात फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
भाषा पृथ्वी
मनीषा
मनीषा