Delhi University Latest News: कॉलेज प्रिंसिपल ने गोबर से की क्लासरूम की पुताई.. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा Video, जानें वजह..

वर्ष 1965 में स्थापित और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर बना यह कॉलेज अशोक विहार में स्थित है और दिल्ली सरकार के अधीन संचालित होता है।

Delhi University Latest News: कॉलेज प्रिंसिपल ने गोबर से की क्लासरूम की पुताई.. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा Video, जानें वजह..

College principal painted classroom with cow dung || Image- IBC24 News File

Modified Date: April 14, 2025 / 09:53 am IST
Published Date: April 14, 2025 9:43 am IST
HIGHLIGHTS
  • लक्ष्मीबाई कॉलेज में कक्षाएं ठंडी रखने को दीवारों पर गोबर का लेप।
  • यह प्रयोग पारंपरिक भारतीय ज्ञान आधारित शोध परियोजना का हिस्सा बताया गया।
  • प्राचार्य प्रत्यूष वत्सला ने खुद दीवारों पर गोबर लेप कर साझा किया वीडियो।

College principal painted classroom with cow dung: नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्राचार्य का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कक्षा की दीवारों पर गोबर का लेप लगाते हुए दिख रही हैं। इस बारें में प्राचार्य प्रत्यूष वत्सला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह काम एक संकाय सदस्य द्वारा शुरू की गई शोध परियोजना का हिस्सा है।

Read More: Anna Lezhneva Head Shaved: डिप्टी सीएम की पत्नी ने कराया मुंडन.. मौत को मात देकर बाहर आया बेटा तो पहुंची मंदिर, की पूजा-अर्चना

उन्होंने कथित तौर पर खुद ही कॉलेज के शिक्षकों के साथ यह वीडियो साझा किया है, जिसमें बताया गया कि कक्षाओं को ठंडा रखने के लिए देसी तरीके अपनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का नाम है ‘‘पारंपरिक भारतीय ज्ञान का उपयोग करके तापीय तनाव नियंत्रण का अध्ययन।’’

 ⁠

College principal painted classroom with cow dung: उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रक्रियाधीन है। मैं एक सप्ताह के बाद पूरे शोध का विवरण साझा कर सकूंगी। शोध ‘पोर्टा केबिन’ में किया जा रहा है। मैंने उनमें से एक पर खुद ही लेप लगाया है क्योंकि प्राकृतिक मिट्टी को छूने से कोई नुकसान नहीं होता। कुछ लोग पूरी जानकारी के बिना गलत सूचना फैला रहे हैं।’’ वीडियो में वत्सला कॉलेज कर्मियों की मदद से दीवारों पर गोबर का लेप लगाती नजर आ रही हैं।

उन्होंने संदेश में लिखा, ‘‘जिनकी यहां कक्षाएं हैं, उन्हें जल्द ही ये कमरे नए रूप में मिलेंगे। आपके शिक्षण अनुभव को सुखद बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’

Read Also: Janjgir-Champa News: बाइक से गिरकर हुई पूर्व सरपंच की मौत, गांव में पसरा मातम

College principal painted classroom with cow dung: वर्ष 1965 में स्थापित और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर बना यह कॉलेज अशोक विहार में स्थित है और दिल्ली सरकार के अधीन संचालित होता है। कॉलेज में पांच ब्लॉक हैं और हाल ही में शुरू की गई यह पहल इनमें से एक ब्लॉक पर केंद्रित है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown