COMING SOON- ‘राबर्ट वाड्रा’, गांधी परिवार के दामाद भी करेंगे कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार

COMING SOON- 'राबर्ट वाड्रा', गांधी परिवार के दामाद भी करेंगे कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार

  •  
  • Publish Date - April 7, 2019 / 11:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नई दिल्ली । गांधी परिवार के दामाद राबर्ट वाड्रा भी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं । हालांकि राबर्ट वाड्रा चुनाव लड़ने नहीं बल्कि चुनाव प्रचार के लिए राजनीति ज्वाइन कर रहे हैं। रविवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि वह राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नामांकन के लिए अमेठी और रायबरेली में उनके साथ रहेंगे इसके अलावा वह देशभर में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे। राबर्ट वाड्रा ने साफ किया कि वह राहुल और सोनिया के नामांकन के बाद कांग्रेस पार्टी लिए प्रचार करना शुरू करेंगे।

ये भी पढ़ें- बिरयानी खाने के चक्कर में आपस में ही भिड़ गए कांग्रेस कार्यकर्ता, 9 लोग पहुंच…

लोकसभा चुनावों की तारीख के ऐलान के बाद वाड्रा ने सक्रिय राजनीति में आने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि अगर वह चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं तो इसके लिए वह अपनी जन्मभूमि मुरादाबाद को चुनेंगे। इसके कुछ दिन बाद गाजियाबाद में उनके समर्थन में पोस्टर भी लगे थे। जिसमें लिखा था- गाजियाबाद करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार।

ये भी पढ़ें- डिबेट के दौरान भड़के कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा, भाजपा प्रवक्ता प…

वाड्रा के राजनीति में आने से वंशवाद का आरोप झेल रही कांग्रेस पर निशाना साधने के लिए बीजेपी को एक और मौका मिल जाएगा। वहीं वाड्रा पर हमले के लिए बीजेपी के पास कई मुद्दे हैं। बता दें कि वाड्रा से मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रहा है। जांच एजेंसी का दावा है कि दोनों आरोपियों ने पेट्रोलियम और रक्षा सौदों में रिश्वत ली है। इस मामले में एक अप्रैल को विशेष सीबीआई अदालत ने उन्हें अग्रिम जमानत दी थी।