सेना की पूर्वी कमान के कमांडर, अरुणाचल के राज्यपाल ने पूर्व सैनिकों के कल्याण पर चर्चा की

सेना की पूर्वी कमान के कमांडर, अरुणाचल के राज्यपाल ने पूर्व सैनिकों के कल्याण पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - November 30, 2025 / 05:15 PM IST,
    Updated On - November 30, 2025 / 05:15 PM IST

ईटानगर, 30 नवंबर (भाषा) सेना की पूर्वी कमान के ‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ’ लेफ्टिनेंट जनरल आर सी तिवारी ने अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल के टी परनाइक (सेवानिवृत्त) से मुलाकात की और सीमा सुरक्षा, पूर्व सैनिकों के कल्याण सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।

राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि लेफ्टिनेंट जनरल तिवारी के साथ तीसरी कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अभिजीत एस पेंढरकर भी थे।

बैठक में, परनाइक ने क्षमता बढ़ाने, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, उन्नत तकनीकों को अपनाने, आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने और सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के कल्याण की रक्षा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक मजबूत, सुरक्षित और प्रगतिशील भारत न केवल राष्ट्रीय स्थिरता को मजबूत करता है, बल्कि उभरती प्रौद्योगिकियों के नैतिक इस्तेमाल को भी बढ़ावा देता है और वैश्विक स्तर पर मानवीय मूल्यों को मजबूत करता है।

अरुणाचल प्रदेश के लोगों की सद्भावना को व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने सीमा पर शांति और सौहार्द बनाए रखने, स्थानीय समुदायों के साथ घनिष्ठ संबंध बढ़ाने और ‘वाइब्रेंट विलेज’ कार्यक्रम को लागू करने में सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए पूर्वी कमान के कमांडर की सराहना की।

कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय, प्राकृतिक, मानवीय और अन्य संसाधनों पर आधारित प्रमुख आर्थिक चालकों की पहचान और विकास के माध्यम से मिशन मोड में और बहुआयामी रणनीति के माध्यम से चुनिंदा गांवों का व्यापक विकास करना है।

परनाइक ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों की सद्भावना ने सीमावर्ती निवासियों की आर्थिक भलाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, साथ ही इन संवेदनशील क्षेत्रों में राष्ट्रीय सुरक्षा को भी मजबूत किया है।

राज्यपाल ने सेना कमांडर से चुनौतीपूर्ण भूभाग को देखते हुए राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से पूर्व सैनिकों की रैलियां आयोजित करने का भी आग्रह किया।

भाषा आशीष नरेश

नरेश