कुछ जिलों में ही कोरोना वायरस का सामुदायिक संक्रमण, पूरे देश में नहीं :हर्षवर्धन

कुछ जिलों में ही कोरोना वायरस का सामुदायिक संक्रमण, पूरे देश में नहीं :हर्षवर्धन

  •  
  • Publish Date - October 18, 2020 / 01:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस का सामुदायिक तौर पर संक्रमण चुनिंदा राज्यों के कुछ जिलों में सीमित है और ऐसा पूरे देश में नहीं हो रहा है।

हर्षवर्धन ने ‘सन्डे संवाद’ के छठे एपिसोड में अपने सोशल मीडिया फॉलोअरों से बातचीत में यह बात कही।

वह एक प्रतिभागी के सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान का जिक्र किया कि उनके राज्य में सामुदायिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।

हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल समेत अनेक राज्यों के विभिन्न हिस्सों में और खासतौर पर घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कोविड-19 का सामुदायिक संक्रमण हो सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि देशभर में ऐसा नहीं हो रहा है। सामुदायिक संक्रमण कुछ राज्यों के कुछ जिलों तक सीमित है।’’

केंद्र सरकार ने अभी तक देश में कोरोना वायरस के सामुदायिक संक्रमण की बात से इनकार किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सामुदायिक संक्रमण की कोई मानक परिभाषा नहीं दी है।

भाषा

वैभव नरेश

नरेश