सीएम अरविंद केजरीवाल और मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ शिकायत दर्ज, नए संसद भवन के उद्घाटन से जुड़ा है मामला

Complaint Against Kharge and Kejriwal: सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई है

सीएम अरविंद केजरीवाल और मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ शिकायत दर्ज, नए संसद भवन के उद्घाटन से जुड़ा है मामला

Complaint Against Kharge and Kejriwa

Modified Date: May 27, 2023 / 02:10 pm IST
Published Date: May 27, 2023 2:09 pm IST

नई दिल्ली : Complaint Against Kharge and Kejriwal: नए संसद भवन के उद्घाटन का कार्यक्रम 28 मई को होना है, लेकिन उससे पहले सियासी बवाल मचा हुआ है। विपक्ष और सरकार दोनों के नेता आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। इस बीच, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य के विरुद्ध समुदायों के बीच भेदभाव को बढ़ाने के इरादे से नए संसद भवन के उद्घाटन के कार्यक्रम के संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति का हवाला देकर भड़काऊ बयान देने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। ये जोकि आईपीसी की धारा 121, 153ए, 505 और 34 तहत आता है. नया संसद भवन रिकॉर्ड वक्त में बनकर तैयार हुआ है। नए संसद भवन का वीडियो पीएम मोदी खुद शेयर कर चुके हैं. उन्होंने #MyParliamentMyPride के साथ इसे रिट्वीट करने की अपील भी की है।

यह भी पढ़ें : नेत्रहीन देवश्री को मिली PhD की उपाधि, IBC24 से बातचीत में बताया कैसे किया कठिनाइयों को पार 

नए संसद भवन में खास है ये चीजें

Complaint Against Kharge and Kejriwal:  बता दें कि ढाई सालों से दिन रात जिस संसद को बनाया जा रहा था वो अब कल्पना से भी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही है। जान लें कि पुरानी लोकसभा में अधिकतम 550 सांसद बैठ सकते थे लेकिन नई लोकसभा के हॉल 888 सांसद के बैठने की व्यवस्था की जा सकती है। लोकसभा स्पीकर के आसन के बगल में ही सेन्गोल को स्थापित करने की तैयारी है। सोने की परत चढ़ा ये सेन्गोल नई लोकसभा की सुंदरता को और चार चांद लगाएगा। लोकसभा स्पीकर के आसान के दोनों तरफ दो बड़े-बड़े LED स्क्रीन लगाए गए हैं जिन पर सदन की कार्यवाही का प्रसारण होगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें : इस राज्य के मुख्यमंत्री के करीबी नेता की हत्या, 6 लोगों ने उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप 

भव्यता के साथ दिख रहा है राज्यसभा राज्यसभा के सभापति का आसान

Complaint Against Kharge and Kejriwal:  लोकसभा हॉल की सीलिंग पर शानदार डिजाइन बनाई गई है जिससे लोकसभा हॉल को और भी आकर्षक रूप मिल रहा है। नई लोकसभा में भव्य दर्शक दीर्घा बनाई गई है। संसद की पहले वाली इमारत में भी राज्यसभा में लाल रंग का इस्तेमाल हुआ था और इसे नई बिल्डिंग में भी फॉलो किया गया है। राज्यसभा के सभापति का आसान भव्यता के साथ दिख रहा है। आसन के ऊपर बड़ा सा अशोक चक्र लगाया जाएगा। सभापति के आसान के दोनों ओर बड़ी-बड़ी LED स्क्रीन लगाई गई हैं। राज्यसभा हॉल की सीलिंग पर भी शानदार कलाकृति बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : Raigad News: जिस बहन ने कलाई पर बांधी राखी उसी ने दी भाई को खौफनाक सजा, जानिए क्या थी वजह 

हाईटेक है नया संसद भवन

Complaint Against Kharge and Kejriwal:  मौजूदा राज्यसभा में 245 सांसदों के बैठने की व्यवस्था है, लेकिन नए संसद भवन के राज्यसभा में 384 सांसद आसानी से बैठ सकेंगे। इसके अलावा दर्शक दीर्घा में भी मौजूदा क्षमता से ज्यादा लोग बैठने के इंतजाम किए जाएंगे। नए संसद भवन को हाईटेक बनाया गया है। हर सांसद के सामने एक टैब लगाया गया है जिसमें सांसद डॉक्यूमेंट देख सकेंगे। उदाहरण के तौर पर सांसदों को उनके टैब पर विधेयक की जानकारी मिल जाएगी इन्हीं टैब पर बजट की कॉपी मिल जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.