Complete this important work by December 31

31 दिसंबर तक निपटा लें ये जरूरी काम… नहीं तो हो सकती है परेशानी

31 दिसंबर तक निपटा लें ये जरूरी काम... नहीं तो हो सकती है परेशानी । Complete this important work by December 31

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : December 22, 2021/4:09 pm IST

नई दिल्लीः Complete this important work by December 31 नए साल लगने में अब महज कुछ ही दिन शेष है। एक जनवरी से कई सारे नियम बदल जाएंगे। ईपीएफ अकाउंट (EPF Account e nomination) में ई-नॉमिनी दर्ज करने से लेकर आईटीआर फाइल बदलने तक के लिए 31 जनवरी तक का समय दिया है। यदि इस तक इन कामों को नहीं किया गया तो आने वाले समय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए जानते है कि किन किन कामों को 31 दिसंबर तक खत्म करना होगा।

Read more :  स्कूल शिक्षा मंत्री के निज सहायक सचिव अजय सोनी हटाए गए, कांग्रेस विधायकों की शिकायत पर हुआ एक्शन 

1 .वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा
सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न (ITR return) दाखिल करने की समय सीमा 31 दिसंबर, 2021 तक बढ़ा दी है। बता दें कि सरकार ने सितंबर में आईटी पोर्टल में कोरोनावायरस महामारी और तकनीकी गड़बड़ियों के बीच वित्तीय वर्ष 2021 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा बढ़ा कर 31 दिसंबर कर दी थी। अब समय रहते आईटीआर फाइल करना होगा वरना पेनल्टी देनी होगी।

Read more : यहां बनाई जा रही थी नकली दूध, दूसरे प्रदेशों में होती थी सप्लाई, खाद्य विभाग ने फैक्ट्री में छापा मार किया खुलासा 

2. जीवन प्रमाण प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि
Complete this important work by December 31 सरकारी सेवानिवृत्त लोगों के लिए अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र यानी जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan Certificate) जमा करने की समय सीमा 31 दिसंबर, 2021 है। हाल ही में कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की समय सीमा 30 नवंबर, 2021 की पिछली समय सीमा से बढ़ाकर 31 दिसंबर की है। ऐसे में पेंशनर्स को अपनी पेंशन जारी रखने के लिए समय पर अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना महत्वपूर्ण है।

Read more : लोगों की निकल गई चीखें.. जब बालों में जूड़े की जगह सांप लपेटकर मॉल पहुंच गई लड़की.. वीडियो वायरल

3. अपने डीमैट, ट्रेडिंग खातों को केवाईसी के अनुरूप प्राप्त करने की समय सीमा
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने डीमैट और ट्रेडिंग खातों को केवाईसी प्रक्रिया की समय सीमा 30 सितंबर, 2021 से बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2021 कर दी है। एक डीमैट, ट्रेडिंग खाताधारक को जिन KYC एट्रीब्यूट्स को अपडेट करना आवश्यक है, उनकी डिटेल्स इस तरह है-

नाम
पता
PAN
वैध मोबाइल नंबर
वैध ईमेल आईडी
आय सीमा

4 . आधार को UAN से जोड़ने की अंतिम तारीख
अगर आप निजी सेक्टर में काम करते हैं और EPFO सब्सक्राइबर्स हैं तो ईपीएफओ खाताधारकों के लिए बेहद जरूरी खबर है। महामारी की दूसरी लहर के प्रभाव के कारण, श्रम मंत्रालय ने उत्तर-पूर्वी राज्यों और कुछ प्रतिष्ठानों के लिए अनिवार्य आधार लिंकिंग में चार महीने की देरी 31 दिसंबर, 2021 तक कर दी है। बता दें कि EPFO के मेंबर्स के लिए अपने ईपीएफ अकाउंट को आधार से लिंक करवाना अनिवार्य है.सोशल सिक्योरिटी कोड 2020 के तहत ईपीएफओ ने आधार से जोड़ने का निर्णय लिया था। इसके तहत सभी मेंबर्स का यूएएन भी आधार वेरिफाइड होना जरूरी है। इसलिए आपके लिए ईपीएफ अकाउंट को आधार से जोड़ना और यूएएन को आधार वेरिफाइड करना आवश्यक है।

Read more : महाराष्ट्र को मिल सकता है नया मुख्यमंत्री, उद्धव ठाकरे छोड़ेंगे कुर्सी… रश्मि या आदित्य हो सकते हैं सीएम’

5. कम ब्याज पर मिल रहा होम लोन
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के कस्टमर हैं तो आपको इस महीने तक काम ब्याज पर होम लोन मिल जाएगा। बता दें की BoB ने त्योहारी सीजन में होम लोन ब्याज दर को घटाकर 6.50% कर दिया है। ऐसे में आप सस्ते दर पर होम लोन ले सकते हैं। इस ऑफर का फायदा 31 दिसंबर तक मिलेगा। ऐसे में अगर आप होम लोन लेने के लिए सोच रहे हैं तो तो 31 दिसंबर तक अप्लाई करने पर इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं।

 
Flowers