विश्वास है कि राधाकृष्णन एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे: प्रधानमंत्री मोदी

विश्वास है कि राधाकृष्णन एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे: प्रधानमंत्री मोदी

  •  
  • Publish Date - September 9, 2025 / 08:45 PM IST,
    Updated On - September 9, 2025 / 08:45 PM IST

नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन को जीत हासिल करने पर बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि वह एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे।

राधाकृष्णन ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव में 452 वोट हासिल करके जीत हासिल की, जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। निर्वाचन अधिकारी पी सी मोदी ने यह जानकारी दी।

मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा कि राधाकृष्णन का जीवन हमेशा समाज सेवा और गरीबों व कमजोर वर्ग के लोगों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘थिरु सी पी राधाकृष्णन जी को 2025 का उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई। उनका जीवन हमेशा समाज सेवा और गरीबों व कमजोर वर्ग के लोगों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है। मुझे विश्वास है कि वह एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे और हमारे संवैधानिक मूल्यों को मजबूत बनाने के साथ साथ संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे।’

निर्वाचन अधिकारी पी सी मोदी ने बताया कि कुल 767 सांसदों ने मतदान किया, जिनमें से 752 वोट वैध जबकि 15 अवैध घोषित किए गए। भाषा जोहेब माधव

माधव