अमित शाह के मणिपुर दौरे से पहले भड़की हिंसा, सुरक्षाबलों ने 40 से अधिक उग्रवादियों का किया ढेर

अमित शाह के मणिपुर दोरे से पहले भड़की हिंसा, सुरक्षाबलों ने 40 से अधिक उग्रवादियों का किया ढेर! Conflict erupts again in Manipur

  •  
  • Publish Date - May 29, 2023 / 10:38 AM IST,
    Updated On - May 29, 2023 / 11:15 AM IST

Amit Shah holds high-level meeting on Manipur violence:

इंफाल: Conflict erupts again in Manipur मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने रविवार को कहा कि घरों में आगजनी और नागरिकों पर गोलीबारी करने में शामिल लगभग 40 सशस्त्र उग्रवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। राज्य में रविवार को आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर सशस्त्र समूहों और सुरक्षा बलों के बीच ताजा झड़प की पृष्ठभूमि में सिंह की यह टिप्पणी आई है।

Read More: आज प्रदेशभर में गूंजेगी शहनाई, मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत होने जा रहा सामूहिक विवाह का आयोजन 

Conflict erupts again in Manipur राज्य सचिवालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने दावा किया कि हालिया दौर की झड़प प्रतिद्वंद्वी समुदायों के बीच नहीं बल्कि कुकी उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई है। सिंह ने यह भी कहा कि सशस्त्र उग्रवादियों द्वारा एके-47, एम-16 और स्नाइपर राइफल से नागरिकों पर गोलीबारी करने के मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में इन उग्रवादियों को निशाना बनाया।

Read More: वायुसेना के हैलीकॉप्टर में टेक ऑफ करते समय आई खराबी, गांव के खेत में कराई इमरजेंसी लेंडिग 

मुख्यमंत्री ने लोगों से सुरक्षाकर्मियों की आवाजाही में बाधा नहीं डालने की अपील की और उनसे ‘‘सरकार में विश्वास रखने और सुरक्षा बलों का समर्थन करने’’ का आग्रह किया। सिंह ने कहा, ‘‘हमने इतने लंबे समय तक कठिनाइयों का अनुभव किया है और हम राज्य को कभी भी बिखरने नहीं देंगे।’’ उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की हत्याओं और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने तथा घरों में आगजनी में शामिल कई कुकी उग्रवादियों को जाट रेजीमेंट ने पकड़ लिया है।

Read More: प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर के बस्तर दौरे का दूसरा दिन, नारायणपुर और सुकमा के पदाधिकारियों की लेंगे बैठक

अधिकारियों ने बताया कि ताजा संघर्ष रविवार तड़के तब शुरू हुआ जब सेना ने शांति कायम करने के लिए समुदायों को हथियारों से मुक्त करने को लेकर तलाशी अभियान शुरू किया। एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पश्चिम इंफाल के उरीपोक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक ख्वाइरकपम रघुमणि सिंह के घर में तोड़फोड़ की गई और उनके दो वाहनों में आग लगा दी गई।

Read More: शादी से एक दिन पहले परिजनों से छिपकर दुल्हन ने प्रेमी के साथ किया ऐसा काम, खबर सुनकर परिजनों के पैरों तले खिसक गई जमीन

उन्होंने यह भी कहा कि इंफाल घाटी के आसपास के विभिन्न जिलों में सुबह तड़के कई जगहों पर झड़पें हुईं। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी जानकारी के मुताबिक, काकचिंग में सुगनू, चुड़ाचांदपुर में कांगवी, इंफाल पश्चिम में कांगचुप, इंफाल पूर्व में सगोलमंग, बिशेनपुर में नुंगोईपोकपी, इंफाल पश्चिम में खुरखुल और कांगपोकपी में वाईकेपीआई से गोलीबारी की सूचना मिली है।’’

Read More: नावेद की मोहब्बत में बिना शादी ही गर्भवती हो गई सीमा , डेढ़ साल से रह रही थी लिव इन रिलेशनशिप, अब आई मौत की खबर

अधिकारी ने कहा कि काकचिंग थाने से मेइती समूह द्वारा हथियार लूटे जाने की भी अपुष्ट सूचना मिली है। मेइती समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) के दर्जे की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद मणिपुर में जातीय झड़पों में 75 से अधिक लोगों की मौत हो गई। राज्य में हालात सामान्य करने के लिए अर्धसैनिक बलों के अलावा सेना और असम राइफल्स की लगभग 140 टुकड़ियां तैनात करनी पड़ी, जिनमें 10,000 से अधिक कर्मी शामिल हैं।

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक