तिरुवनंतपुरम, 29 अगस्त (भाषा) कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बलात्कार के मामले में आरोपी माकपा विधायक एम मुकेश के इस्तीफे की मांग बृहस्पतिवार को तेज कर दी और दोनों दलों के कार्यकर्ता यहां अभिनेता के आवास के बाहर और राज्य के अन्य हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीशन ने कहा कि यह कहना गलत है कि कांग्रेस ने मुकेश का इस्तीफा नहीं मांगा।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने शुरुआत में ही उनका इस्तीफा मांगा था। हमने केवल इतना कहा था कि उन्हें और माकपा को इस संबंध में निर्णय लेना होगा।’’
सतीशन ने यह भी कहा कि राज्य की वामपंथी सरकार ने दोषियों के नामों का खुलासा रोकने के लिए न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट को चार साल से अधिक समय तक दबाए रखा।
उन्होंने कहा कि समिति की सिफारिशों पर राज्य सरकार की निष्क्रियता की वजह से फिल्म उद्योग तबाह हो रहा है।
सतीशन ने कहा कांग्रेस पार्टी और उससे संबद्ध अन्य संगठन इस मुद्दे पर राज्य में प्रदर्शन कर रहे हैं।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तिरुवनंतपुरम में मुकेश के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जहां पुलिस ने उनके घर तक पहुंचने से रोकने के लिए अवरोधक लगा दिए थे।
भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी कोल्लम शहर में मार्च निकाला।
कांग्रेस और भाजपा दोनों ही मुकेश के खिलाफ आरोपों के सामने आने के बाद से उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। माकपा विधायक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद यह मांग और तेज हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात कोच्चि शहर के मरदु पुलिस थाने में अभिनेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि यह मामला भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज किया गया है, क्योंकि कथित तौर पर यह अपराध नयी भारतीय न्याय संहिता के लागू होने से पहले हुआ था।
भाषा वैभव माधव
माधव