कांग्रेस ने विधायकों के साथ संवाद पूरा किया

कांग्रेस ने विधायकों के साथ संवाद पूरा किया

  •  
  • Publish Date - April 20, 2023 / 08:39 PM IST,
    Updated On - April 20, 2023 / 08:39 PM IST

जयपुर, 20 अप्रैल (भाषा) सत्तारूढ़ कांग्रेस ने राज्‍य में अपने विधायकों के साथ ‘वन टू वन’ संवाद का काम बृहस्पतिवार को पूरा कर लिया। इसके अंतिम दिन बीकानेर, गंगानगर व हनुमानगढ़ जिले के विधायकों से चर्चा की गई।

पार्टी सूत्रों के अनुसार यहां पार्टी के नए कार्यालय (वार रूम) में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इन जिलों के विधायकों से वार्ता की और सरकार की योजनाओं सहित अन्य मुद्दों पर उनका ‘फीडबैक’ लिया।

इस दौरान मंत्री बीडी कल्‍ला, भंवर सिंह भाटी व गोविंद राम मेघवाल सहित इन ज‍िलों के सभी कांग्रेस विधायक शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि राज्‍य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और सत्तारूढ़ कांग्रेस ने इसकी तैयारी की शुरुआत इस कार्यक्रम से की है। इसके तहत सोमवार एवं मंगलवार को विभिन्‍न संभागों के विधायकों से चर्चा की गई तो बुधवार को यहां पार्टी ने एक कार्यशाला रखी।

भाषा पृथ्‍वी कुंज रंजन

रंजन