राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो भाजपा को चुनौती दे सकती है:पायलट

राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो भाजपा को चुनौती दे सकती है:पायलट

  •  
  • Publish Date - December 26, 2021 / 09:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

जयपुर, 26 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने रविवार को कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा को चुनौती दे सकती और उसकी जगह ले सकती है।

पायलट ने कहा कि राजस्थान में भाजपा मजबूत विपक्ष बनने लायक भी नहीं रही है, पार्टी न तो सत्ता में सुशासन दे सकती है और न ही राजस्थान में विपक्ष का काम कर सकती है । उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में लगातार हर उपचुनाव और अन्य चुनावों में हार रही है।

उन्होंने कहा कि देश के पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन बहुत बेहतर रहेगा और एक बदलाव शुरू हो गया है जिसका इस उपचुनाव में एक परिचय मिलेगा और 2024 में भाजपा को चुनौती देने के लिये कांग्रेस ही वो दल है जो उनको बदल सकता है।

पायलट ने रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक में दौरे के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि देश में आज पेट्रोल, डीजल, रसोईगैस, खाद्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रही है और केन्द्र सरकार महंगाई को रोकने में विफल रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने केन्द्र सरकार के महंगाई के खिलाफ जनता को जागरूक करने की एक मुहिम छेडी है। उन्होंने कहा कि महंगाई रोकने में यह (केंद्र) सरकार नाकामयाब रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्य सरकार के माध्यम से महंगाई को कम करने की कोशिश कर लोगों की मदद की है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का महंगाई को कम करने में कोई लगाव नहीं है उनको सिर्फ जाति, धर्म, भाषा, मंदिर, मस्जिद पर राजनीति करनी है और जनता इस बात को समझ चुकी है क्योंकि काठ की हांडी बार बार नहीं चढती है, इसलिये हमें पूरा विश्वास है कि जनता कांग्रेस के साथ खडी रहेगी।

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजना नेता चिंतित हैं और उन्हें डर है कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में हार सकती है इसलिये प्रधानमंत्री खुद हर दूसरे दिन उत्तरप्रदेश जा रहे हैं.. मतलब वो समझ रहे हैं कि वहां पर हमारी सत्ता हाथ से खिसक जायेगी।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा कई गुटों में बंटी हुई है और मजबूत विपक्ष बनने लायक भी नहीं रही है।

भाषा कुंज

कुंज बिहारी रंजन

रंजन