सरकार कर रही फोन टेप, सियासी बवाल के बीच कांग्रेस विधायक का गंभीर आरोप, इस राज्य का है मामला

सरकार कर रही फोन टेप, सियासी बवाल के बीच कांग्रेस विधायक का गंभीर आरोप, इस राज्य का है मामला

  •  
  • Publish Date - June 13, 2021 / 07:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

जयपुर: कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर कुछ विधायकों के फोन टैप करने का आरोप लगाया है। फोन टैपिंग की शिकायत करने वाले विधायकों में से किसी का नाम लिए बगैर कांग्रेस नेता सचिन पायलट के कट्टर समर्थक सोलंकी ने कहा कि विधायकों को एजेंसियों के फसने का डर है।

Read More: वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री का निधन, पार्टी मीटिंग में शामिल होने आईं थी दिल्ली

जयपुर की चाकसू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सोलंकी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘मुझे नहीं पता कि मेरा फोन टैप किया गया है या नहीं। कुछ विधायकों ने मुझे बताया कि उनके फोन टैप किये जा रहे हैं। मुझे यह भी पता नहीं है कि राज्य सरकार फोन टैपिंग में शामिल है या नहीं। कई अधिकारियों ने उन्हें (विधायकों) सचेत किया है कि ऐसा लगता है कि उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है।’’

Read More: Divyang beggars used to run sex rackets : बड़ी दिखें लड़कियां.. देता था इंजेक्शन.. खाने में मिलाता था अफीम, दिव्यांग भिखारी चलाता था सेक्स रैकेट.. नाबालिगों को छुड़ाया गया

उन्होंने आगे कहा, ‘‘इनमें से कुछ विधायकों ने मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को भी दी है।’’ उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि विधायकों को तकनीकी जानकारी है या नहीं या कोई ऐसा एप भी है जिसके जरिए उन्हें अपना फोन टैप होने की जानकारी मिली है। विधायक के बयान पर विपक्षी भाजपा ने कहा कि कांग्रेस अपने ही विधायकों को डरा-धमका रही है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने ट्वीट किया, ‘‘आज फिर से कांग्रेस के एक विधायक कह रहे हैं कि ‘कई विधायक कह रहे हैं कि उनके फोन टैप हो रहे हैं, उनकी जासूसी हो रही है’, कांग्रेस बताए कि ये विधायक कौन हैं?’’

Read More: 7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका, इन भत्तों में होने जा रही बड़ी कटौती

उन्होंने कहा, ‘‘सो जा बेटा गब्बर आ जाएगा” की तर्ज़ पर कांग्रेस अपने ही विधायकों को डरा रही है। कांग्रेस बताए गब्बर कब आएगा?’’ विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा, ‘‘गहलोत सरकार फिर से जनप्रतिनिधियों को डरा रही है।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अपनी ही सरकार से भयक्रांत कांग्रेस विधायकों का दबी जुबां में फोन टैपिंग की बात कहने से उनकी मनोस्थिति व पीड़ा जगजाहिर हो गई है। ना जाने कब क्या हो जाए…’’

Read More: अब शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे इतने लोग, समीक्षा बैठक के बाद सीएम शिवराज का बड़ा बयान

गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में पायलट और कांग्रेस के 18 विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत कर दी थी। उन्होंने अवैध तरीके से फोन टैपिंग सहित अन्य कई आरोप सरकार के खिलाफ लगाए थे। उस दौरान गहलोत के विशेषाधिकारी (ओएसडी) लोकेश शर्मा द्वारा टेलीफोन पर बातचीत के कुछ ऑडियो क्लिप साझा किए जाने से इन आरोपों को बल मिला था।

Read More: सरकारी नौकरी : 8वीं और 10वीं पास के लिए बंपर नौकरियां, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, देखें पूरी जानकारी