कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने BJP पर लगाया नफरत फैलाने का आरोप, बोलीं- सरकार लोगों के खाते में जमा करें 7,500 रुपए

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने BJP पर लगाया नफरत फैलाने का आरोप, बोलीं- सरकार लोगों के खाते में जमा करें 7,500 रुपए

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने BJP पर लगाया नफरत फैलाने का आरोप, बोलीं-  सरकार लोगों के खाते में जमा करें 7,500 रुपए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: April 23, 2020 9:21 am IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से लड़ने और किसानों के मुद्दे को लेकर आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान सोनिया गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कोरोना के संकट के घड़ी में बीजेपी एकजुटा का परिचय देने के बजाए देश में नफरत के वायरस फैला रही है।

Read More News: कोरोना पर WHO की चेतावनी, कोई देश न बरते लापरवाही, लंबे वक्त तक साथ रह सकता है वायरस

बता दें कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। सोनिया गांधी ने बताया कि कोरोना के कारण देश में अब तक 12 करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार हो गए है। सरकार को चाहिए कि इन सभी लोगों के खाते में 7,500 रुपए भेजे। बीजेपी के कामों की आलोचना करते हुए कहा कि ‘मैं आप लोगों के साथ वो बात साझा करना चाहती हूं जिसको लेकर हम सभी भारतीय नागरिकों को चिंता करनी चाहिए। जब हमें कारोना वायरस का एकजुट होकर मुकाबला करने चाहिए तो भाजपा सांप्रदायिक पूर्वाग्रह और नफरत का वायरस फैलाने में लगी हुई है।’

 ⁠

Read More News: दरिंदगी की सारी हदें पार, पिशाच बने आरोपी ने मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद आंख फोड़ी, गंभीर हालत में 

कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया है कि ‘दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र की तरफ से अभी आंशिक कदम उठाए गए हैं। जो करुणा, बड़ा दिल और सजगता दिखनी चाहिए थी उसका अभाव है।’ उन्होंने आगे कहा कि हम पीएम मोदी से कह चुके है कि कोरोना वायरस से जंग जीतने में अभी बेहद जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा टेस्ट हो। लेकिन अभी तक जांच की किट की आपूर्ति भी कम है।

Read More News: पदयात्रा के दौरान जान गंवाने वाली नाबालिग की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, मौत के असल कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं


लेखक के बारे में