कांग्रेस पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर में ‘काला दिवस’ मनाएगी, राज्य के दर्जे के लिए धरना देगी

कांग्रेस पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर में 'काला दिवस' मनाएगी, राज्य के दर्जे के लिए धरना देगी

  •  
  • Publish Date - August 5, 2025 / 12:29 AM IST,
    Updated On - August 5, 2025 / 12:29 AM IST

जम्मू, चार अगस्त (भाषा) कांग्रेस छह साल पहले जम्मू-कश्मीर को राज्य से केंद्र शासित प्रदेश में तब्दील किए जाने के खिलाफ पांच अगस्त को ‘‘काला दिवस’’ के रूप में मनाएगी और राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर धरने पर बैठेगी।

केंद्र ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया।

मंगलवार के विरोध प्रदर्शन के लिए कांग्रेस को ‘ऑल पार्टी यूनाइटिड मोर्चा’ के सदस्यों का समर्थन प्राप्त है, जिसका गठन राज्य का दर्जा बहाल कराने के उद्देश्य से किया गया था।

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐतिहासिक जम्मू-कश्मीर राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदलने के खिलाफ पांच अगस्त को काला दिवस के तौर पर मनाएगी।

भाषा नोमान संतोष

संतोष