कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आठ जून को, लोकसभा चुनाव परिणाम पर होगी चर्चा

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आठ जून को, लोकसभा चुनाव परिणाम पर होगी चर्चा

  •  
  • Publish Date - June 6, 2024 / 03:22 PM IST,
    Updated On - June 6, 2024 / 03:22 PM IST

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आठ जून को होगी जिसमें लोकसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा की जाएगी।

पार्टी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों का कहना है कि बैठक में लोकसभा में पार्टी के संतोषजनक प्रदर्शन के लिए नेतृत्व की सराहना करते हुए प्रस्ताव पारित किया जा सकता है।

कांग्रेस ने इस लोकसभा चुनाव में 99 सीटें जीती हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 52 सीट जीती थीं।

भाषा हक हक नरेश

नरेश