भुवनेश्वर, आठ अक्टूबर (भाषा) ओडिशा सरकार ने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारियों से उन स्थानों पर सभी धार्मिक स्थल खोलने पर विचार करने के लिये कहा है जहां कोविड-19 दिशा-निर्देशों का अनुपालन संभव है।
मुख्य सचिव ए के त्रिपाठी ने जिला अधिकारियों के यह निर्देश देते हुए अगले दस दिन में रिपोर्ट दाखिल करने के लिये कहा है।
मुख्य सचिव ने ट्वीट किया, ”जिला अधिकारियों को ऐसे स्थानों पर धार्मिक स्थल खोलने पर विचार करने के लिये कहा गया है, जहां कोविड-19 नियमों का पालन संभव है। साथ ही उन्हें सरकार को रिपोर्ट सौंपने के लिये भी कहा गया है। वे महामारी को फैलने से रोकने के लिये चरणबद्ध तरीके से धार्मिक स्थल खोलने पर भी विचार कर सकते हैं।”
भाषा जोहेब शाहिद
शाहिद