हरियाणा के मंत्री के गुरुग्राम स्थित आवास के बाहर तैनात कांस्टेबल मृत मिला

हरियाणा के मंत्री के गुरुग्राम स्थित आवास के बाहर तैनात कांस्टेबल मृत मिला

  •  
  • Publish Date - September 23, 2025 / 02:58 PM IST,
    Updated On - September 23, 2025 / 02:58 PM IST

गुरुग्राम, 23 सितंबर (भाषा) हरियाणा के मंत्री राव नरबीर सिंह के गुरुग्राम स्थित आवास के बाहर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल गार्ड रूम में मृत पाया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ऐसा माना जा रहा है कि यह आत्महत्या का मामला है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, जगबीर सिंह (49) मंगलवार तड़के करीब ढाई बजे मंत्री के आवास के बाहर बने गार्ड रूम में अचेत अवस्था में मिले जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

झज्जर जिले के सुखपुरा गांव निवासी जगबीर सिंह पहले सेना की जाट रेजीमेंट में कार्यरत थे और सेवानिवृत्ति के बाद 2014 में हरियाणा पुलिस में शामिल हुए थे।

पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल को 2024 विधानसभा चुनावों के बाद राव नरबीर सिंह के मंत्री बनने के बाद उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर सुरक्षा कर्मी के रूप में तैनात किया गया था।

पुलिस के अनुसार, कांस्टेबल सोमवार रात ड्यूटी पर थे और देर रात करीब ढाई बजे अचेत पाए गए। मौके पर मौजूद अन्य लोग उन्हें एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले की कई पहलुओं से जांच कर रही है। परिवार को सूचना दे दी गई है और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।

भाषा राखी रंजन

रंजन