ठाणेः Corona bomb exploded in government school देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। स्कूली बच्चों में भी कोरोना की जद में आ रहे है। इसी बीच अब इसी बीच महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक स्कूल में 28 बच्चे कोरोना से संक्रमित मिले हैं। ये सभी बच्चे भिवंडी तालुका के चिंबीपाड़ा के आश्रम स्कूल में पढ़ते है। इतनी बड़ी संख्या में बच्चों में कोरोना से संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है।
Corona bomb exploded in government school मिली जानकारी के मुताबिक इस आश्रम स्कूल के विद्यार्थियों में सर्दी-जुकाम और फीवर के लक्षण दिखाई दे रहे थे। इसके बाद इन विद्यार्थियों का चिंबीपाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टेस्ट करवाया गया। कुल 198 विद्यार्थियों का रैपिड एंटिजेन टेस्ट करवाया गया। इनमें से 28 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन विद्यार्थियों के अलावा 2 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक ही स्कूल बिल्डिंग में कुल 30 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।