Corona new XBB sub variant : सावधान! फिर पैर पसार रहा कोरोना, सामने आया नया वैरिएंट, लगातार मिल रहे हैं नए मरीज

Corona new XBB sub variant : कोरोना के मामलो में लंबे समय से कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली थी। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने

  •  
  • Publish Date - October 19, 2022 / 12:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नई दिल्ली : Corona new XBB sub variant cases are increasing : कोरोना के मामलो में लंबे समय से कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली थी। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी, लेकिन एक बार फिर कोरोना भारत में अपने पैर पसार रहा हैं। कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर अचानक उछाल देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही। इसके चलते दोनों राज्यों की सरकार ने एडवाइजरी जारी की है।

यह भी पढ़ें : T20 world cup 2022: एशिया कप बीती बात, अब टी20 विश्व कप पर नजरें, टीम कैप्टन ने भरी हुंकार

मुंबई में मिल रहे सबसे ज्यादा मरीज

Corona new XBB sub variant cases are increasing : मिली जानकारी के अनुसार, देश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले मुंबई में पिछले तीन दिनों में कोविड के 150 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, पिछले पांच दिनों में औसतन हर दिन 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। शुक्रवार को राज्य में 477 नए मामले सामने आए थे जिनमें से 178 अकेले मुंबई में मिले है। महाराष्ट्र में कोविड के नए एक्स बी बी सब-वेरिएंट (XBB sub variant) का भी मरीज मिला है। इस कारण एक्सपर्ट सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। उनका मानना है कि दिवाली से पहले और बाद में त्योहार के जश्न के दौरान बाजारों में ज्यादा भीड़ के कारण कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : खुशखबरी… अगले पांच साल में गुजरात में 3,000 लोगों को मिलेगी जॉब, देश की पांचवीं सबसे IT कंपनी ने किया ऐलान

सर्दियों में बढ़ेंगे कोरोना के मामले

Corona new XBB sub variant cases are increasing : मुंबई के स्वास्थ अधिकारियों का मानना है कि सर्दियों में कोरोना के मामलों की संख्या में वृद्धि की उम्मीद है। वहीं मुंबई के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि वे मुंबई में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों के मामलों की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं, क्योंकि यह भी एक संक्रामक रोग है जो छींकने से दूसरे लोगों में फैल सकता है। हो सकता है कुछ लोग कोरोना से संक्रमित हों और वह इसे सामान्य सर्दी-खांसी मानकर कोविड टेस्ट ना कराएं और तब तक वह दूसरों तक भी यह वायरस पहुंचा दें। विशेषज्ञों ने कोविड-19 से बचे रहने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें : Congress President Election : 24 साल बाद कांग्रेस को मिलने जा रहा गैर-गांधी अध्यक्ष, आज आएंगे चुनाव परिणाम 

कम रहेगी ओमिक्रॉन की संक्रामकता

Corona new XBB sub variant cases are increasing : मुंबई में कोविड टास्क फोर्स का हिस्सा रहे डॉ. राहुल पंडित के मुताबिक, “संक्रमितों की संख्या में वृद्धि और गिरावट काफी पिछले कुछ समय से दिखने मिल रही है। जब तक कोई नया वैरिएंट नहीं आता तब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट की संक्रामकता कम रहेगी। हालांकि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधान रहने की जरूरत है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फिर से मास्क पहनना शुरू कर देना चाहिए। यदि परिवार में कोई बीमार है या किसी की इम्यूनिटी कमजोर है तो उसे मास्क लगाने की सलाह दें।”

यह भी पढ़ें : Potters in troubled by weather : मौसम की मार से परेशान हुए कुम्हार, नहीं बना पा रहे दिए, झेलनी पड़ सकती है आर्थिंक तंगी 

Corona new XBB sub variant cases are increasing : वहीं मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, नागरिक निकाय कोविड के लिए इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र रेस्प्रिरेट्री इंफेक्शन (SARI) के रोगियों की टेस्टिंग तेजी से कर रहा है जिसमें टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट शामिल है। सभी हॉस्पिटल्स से संदिग्ध मरीजों के नमूने इकट्ठे किए जा रहे हैं। वहीं अगर किसी का सैंपल पॉजिटिव है तो उसकी जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए टेस्टिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Ghaziabad Rape Case : राजधानी में फिर निर्भया जैसा कांड: महिला का अपहरण और गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड, 4 गिरफ्तार

‘ओमिक्रॉन स्पॉन’ नाम का नया वैरिएंट आया सामने

Corona new XBB sub variant cases are increasing : एशियाई अस्पताल फरीदाबाद की कंसल्टेंट फिजिशियन और संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. चारु दत्त अरोड़ा के मुताबिक, ‘ओमिक्रॉन स्पॉन’ नाम का एक नया वैरिएंट जिसे तकनीकी रूप से बीए.5.1.7 और बीएफ 7 नाम दिया गया है। यह पहली बार चीन के मंगोलिया में पाया गया था। इस वैरिएंट के बारे में यह बताया गया था कि पिछले दो हफ्तों में यह वैरिएंट संयुक्त राज्य अमेरिका में (0.8 से 1.7%) दोगुना हो गया है। यूके, जर्मनी और फ्रांस जैसे यूरोपीय देशों में इस वैरिएंट के लगभग 15-25 प्रतिशत मामले हैं।”

यह भी पढ़ें : यहां कब्र से बोली लाशें, आज ही मनाओ दीवाली नहीं तो अंजाम भुगतने रहो तैयार, थरथर कांपे ग्रामीण 

ये है नए वैरिएंट के लक्षण

Corona new XBB sub variant cases are increasing : राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार ग्रुप वैक्सीनेशन के चेयरमैन डॉ. एन.के.अरोड़ा के मुताबिक, इस वैरिएंट के लक्षण भी अन्य कोविड-19 वैरिएंट की तरह ही हैं। बदन दर्द इस वैरिएंट का मुख्य लक्षण है। इसके अलावा सर्दी, खांसी आदि भी इस नए सब-वैरिएंट के लक्षण हो सकते है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें