कोरोना : दिल्ली में दो हफ्तों में सकारात्मकता दर बढ़कर 3.5 प्रतिशत हुयी

कोरोना : दिल्ली में दो हफ्तों में सकारात्मकता दर बढ़कर 3.5 प्रतिशत हुयी

  •  
  • Publish Date - April 2, 2021 / 01:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच, पिछले दो हफ्तों में सकारात्मकता दर बढ़कर 3.57 प्रतिशत हो गयी है जो पहले एक प्रतिशत से भी कम थी।

शहर के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड के 2,790 नए मामले सामने आए जो इस साल किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। वहीं संक्रमण के कारण नौ और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,036 हो गयी।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस दौरान सकारात्मकता दर भी 3.57 प्रतिशत तक बढ़ गयी।

दिल्ली में बुधवार को 2.71 प्रतिशत सकारात्मकता दर के साथ 1,819 नए मामले आए थे। बृहस्पतिवार को कुल मामलों की कुल संख्या 6,65,220 थी वहीं 6.43 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

दिल्ली में 19 मार्च को 716 नए मामले आए जो पिछले ढाई महीने में सबसे अधिक थे। इसके साथ ही सकारात्मकता दर बढ़कर 0.93 प्रतिशत हो गई। उसके अगले दिन, दिल्ली में इस साल पहली बार 800 से अधिक मामले सामने आए और सकारात्मकता दर दो महीने के बाद एक प्रतिशत के अंक को पार कर गयी।

उसके बाद से राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसके साथ ही सकारात्मकता दर भी बढ़ रही है। मंगलवार को सकारात्मकता दर 2.70 प्रतिशत थी जबकि सोमवार को 2.77 प्रतिशत, रविवार को 2.35 प्रतिशत, शनिवार को 1.70 प्रतिशत और पिछले शुक्रवार को 1.80 प्रतिशत थी।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पिछले हफ्ते दिल्ली में एक और लॉकडाउन के किसी आसार को खारिज कर दिया था और कहा था कि यह वायरस के प्रसार पर काबू का समाधान नहीं है।

भाषा अविनाश माधव

माधव