अगर आप भी लगवा चुके है कोरोना का टीका, तो आपको भी मिलेंगे 5 हजार रुपए? जाने क्या है सच्चाई

अगर आप भी लगवा चुके है कोरोना का टीका, तो आपको भी मिलेंगे 5 हजार रुपए? जाने क्या है सच्चाई! corona vaccine will get 5 thousand rupees?

अगर आप भी लगवा चुके है कोरोना का टीका, तो आपको भी मिलेंगे 5 हजार रुपए? जाने क्या है सच्चाई

200 crore vaccination target

Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: October 1, 2022 4:31 pm IST

नईदिल्ली। corona vaccine will get 5 thousand rupees? पिछले दो साल में कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। जिसके बाद अब दुनिया कोरोना को हराकर उबरने लगी है। पिछले दो सालों में न जाने कोरोना ने कितने लोगों के घर उजाड़े है। कितने लोगों के घर का चिराग बुझाया है। दो साल से अधिक समय तक महामारी ने दुनियाभर के लगभग सभी देशों को अपनी चपेट में लिया है और लाखों लोगों की इस महामारी के चलते जान चली गई है। हालंकिन कोरोना को हराने के लिए पूरे देशों में वैक्सीन कारगार साबित हुआ है।

Read More: 5जी के आने से ऑटो सेक्टर में होंगे ऐसे बदलाव, जानकार आप भी कहेंगे वाह 5G वाह!

corona vaccine will get 5 thousand rupees? हर देश में कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की। जिसके बाद पूरी दुनिया इस महामारी से उबर रहा है। भारत ने भी अपनी देसी कोरोना वैक्सीन से करोड़ों लोगों को महामारी की चपेट में आने से बचाया। वहीं कई लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने से डर रहे थे। ऐसे में कई सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे थे। वैक्सीनेशन लगवाने वालों के लिए कई दावे सही निकले तो कई दावे फर्जी निकली। इसी कड़ी में इन दिनों एक वैक्सीन को लेकर मैसेज वायरल हो रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि वैक्सीनेशन लगवाने वालों को 5 हजार रुपए दिया जा रहा है।

 ⁠

Read More: बड़ी राहत : तेल की कीमतों में आई गिरावट, घटकर इतने हो गए दाम, देखें आज का भाव 

पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट किया, ”एक वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवा ली है उन्हें एक ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग द्वारा ₹5,000 प्रदान किए जा रहे हैं।”

Read More: प्रदेश के हर गांवों तक पहुंचेगी 5-जी सेवा, इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान

हालंकि वैक्सीन लगवाने वालों को पांच हजार रुपये दिए जा रहे हैं? सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इस मैसेज को सही न मान लें, इसके लिए पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट करके जानकारी दी है। इस दावे को पूरी तरह से पीआईबी ने फर्जी करार दिया है। यानी कि जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवा ली है, उन्हें ऑनलाइन फॉर्म भरने पर पांच हजार रुपये नहीं दिए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी पाया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।