कोरोना वायरस का टीका विशेष टीकाकरण अभियान के तहत उपलब्ध कराया जाएगा: अधिकारी

कोरोना वायरस का टीका विशेष टीकाकरण अभियान के तहत उपलब्ध कराया जाएगा: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - October 22, 2020 / 06:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में बिहार में प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना वायरस संक्रमण का टीका नि:शुल्क उपलब्ध कराने के वादे से उपजे विवाद के बीच सरकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि टीका आने पर उसे एक विशेष कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत लोगों को मुहैया कराया जाएगा।

अधिकारियों ने यह भी कहा कि केन्द्र इसकी सीधी खरीद करेगा और इसे सभी प्राथमिकता समूहों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

केन्द्र सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर करीब 30 करोड़ लाभार्थियों की पहचान का काम प्रारंभ कर दिया है, जिन्हें शुरुआती चरण में टीका दिया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र इसकी सीधी खरीद करेगा और इसे सभी प्राथमिकता समूहों को नि:शुल्क उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि राज्यों से खरीद के लिए अलग योजना नहीं बनाने को कहा गया है।

गौरतलब है कि केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का चुनावी घोषणापत्र जारी किया, जिसमें कोरोना वायरस का टीका आने के बाद इसे लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध कराने का वादा किया गया है।

भाषा. शोभना अमित

अमित