दिल्ली में कोरोना के 40 मामले लोकल ट्रांसमिशन से, कोविड 19 संक्रमितों की संख्या पहुंची 445

दिल्ली में कोरोना के 40 मामले लोकल ट्रांसमिशन से, कोविड 19 संक्रमितों की संख्या पहुंची 445

  •  
  • Publish Date - April 4, 2020 / 02:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश तेजी से बढ़ रहा है। हालात को काबू करने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राजधानी दिल्ली में अब तक कुल 445 मामले सामने आए हैं, इनमें से 40 केस लोकल ट्रांसमिशन के हैं। जबकि अन्य मामले विदेश यात्रा करने वाले और मरकज में शामिल होने वाले लोगों से सामने आए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक यहां कुल 6 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से सभी 60 साल से अधिक उम्र के थे।

Read More: कोरोना वायरस, खुदरा दवा व्यापारी देंगे दवाइयों की घर पहुंच सेवा, लोगों को नहीं होगी परेशानी

केजरीवाल ने आगे बताया कि निजामुद्दीन मरकज से बाहर निकाले 2300 लोगों में लगभग 500 से अधिक लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। इसके बाद 1800 से अधिक लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया। लेकिन फिलहाल दिल्ली में हालात काबू में है।

Read More: विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने लिखा विधायकों को मार्मिक पत्र, कहा- सुनिश्चित करें कोई भी भूखा न रहे

वहीं, दूसरी ओर दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 108 मेडिकल कर्मचारियों को क्वारंटीन किया गया है, जिसमें से डॉक्टर, नर्स सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं। सर गंगा राम अस्पताल के अध्यक्ष डीएस राणा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि लगभग एक सप्ताह पहले सर गंगाराम अस्पताल में दो मरीज मिले थे, उनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए थे। लेकिन उन्हें गंभीर बुखार और वायरल ​बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। इलाज के दौरान ही उनका कोरोना टेस्ट फिर से किया गया, जांच के ​बाद दोनों मरीजों को कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया है।

Read More: Weather Alert: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, राजधानी में चली तेज हवाएं, यहां जमकर हुई बारिश