नई दिल्ली: कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश तेजी से बढ़ रहा है। हालात को काबू करने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राजधानी दिल्ली में अब तक कुल 445 मामले सामने आए हैं, इनमें से 40 केस लोकल ट्रांसमिशन के हैं। जबकि अन्य मामले विदेश यात्रा करने वाले और मरकज में शामिल होने वाले लोगों से सामने आए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक यहां कुल 6 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से सभी 60 साल से अधिक उम्र के थे।
केजरीवाल ने आगे बताया कि निजामुद्दीन मरकज से बाहर निकाले 2300 लोगों में लगभग 500 से अधिक लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। इसके बाद 1800 से अधिक लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया। लेकिन फिलहाल दिल्ली में हालात काबू में है।
वहीं, दूसरी ओर दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 108 मेडिकल कर्मचारियों को क्वारंटीन किया गया है, जिसमें से डॉक्टर, नर्स सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं। सर गंगा राम अस्पताल के अध्यक्ष डीएस राणा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि लगभग एक सप्ताह पहले सर गंगाराम अस्पताल में दो मरीज मिले थे, उनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए थे। लेकिन उन्हें गंभीर बुखार और वायरल बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। इलाज के दौरान ही उनका कोरोना टेस्ट फिर से किया गया, जांच के बाद दोनों मरीजों को कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया है।
दिल्ली में, कोरोना वायरस कुल 445 मामलों में से स्थानीय प्रसारण के कारण केवल 40 #COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, अन्य मामले विदेश यात्रा और #NizamuddinMarkaz के कारण हैं। स्थिति नियंत्रण में है: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/7c45ZpRWHV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2020