लोकसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू

लोकसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू

  •  
  • Publish Date - June 4, 2024 / 08:11 AM IST,
    Updated On - June 4, 2024 / 08:11 AM IST

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) लोकसभा चुनाव के लिए देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मंगलवार को सुबह आठ बजे मतगणना प्रारंभ हो गई।

लोकसभा की 543 सीट हैं लेकिन गुजरात के सूरत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुकेश दलाल के निर्विरोध निर्वाचित होने के कारण 542 सीट के लिए ही वोटों की गिनती की जा रही है।

लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए भी मतगणना शुरू हो गई।

अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभाओं के लिए भी चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ ही हुए थे और इनके परिणाम दो जून को घोषित किए जा चुके हैं।

चुनाव आचार नियमावली के अनुसार मतगणना में पहले डाक मतपत्र (पोस्टल बैलट) की गिनती की जाएगी और आधे घंटे बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में दर्ज मतों की गिनती शुरू होगी।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा