कोहिमा में कार खड्ड में गिरी, दंपति की मौत, चार जख्मी

कोहिमा में कार खड्ड में गिरी, दंपति की मौत, चार जख्मी

  •  
  • Publish Date - November 20, 2022 / 10:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

कोहिमा, 20 नवंबर (भाषा) नगालैंड के कोहिमा जिले में 200 फुट गहरे खड्डे में एक कार के गिरने से उसमें सवार एक दंपति की मौत हो गई है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना शनिवार को तौफेरा गांव के पास हुई तथा हादसे में चार अन्य जख्मी हो गए।

उन्होंने बताया कि कार चला रहे शख्स की अचानक से तबीयत खराब हो गई और वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और वाहन खड्ड में गिर गया।

घायलों में दंपति के तीन बेटे और व्यक्ति की साली शामिल है।

पुलिस के मुताबिक, उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप