Publish Date - February 25, 2025 / 03:23 PM IST,
Updated On - February 25, 2025 / 03:52 PM IST
1984 Sikh Riots Case/ Image Credit: ANI X Handle
HIGHLIGHTS
1984 सिख दंगों के आरोपी पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।
दिल्ली के सरस्वती विहार क्षेत्र में 1 नवंबर 1984 को एक सिख पिता-पुत्र को जिंदा जलाने से जुड़े मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुनाया।
अदालत ने कहा कि सज्जन कुमार को दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद हैं।
नई दिल्ली: 1984 Sikh Riots Case: 1984 सिख दंगों के आरोपी पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। दिल्ली के सरस्वती विहार क्षेत्र में 1 नवंबर 1984 को एक सिख पिता-पुत्र को जिंदा जलाने से जुड़े मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने यह फैसला सुनाया। अदालत ने कहा कि, सज्जन कुमार को दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी उम्र और अच्छे व्यवहार का हवाला देते हुए मौत की सजा से बचने की दलील दी।
1984 Sikh Riots Case: बता दें कि, 31 अक्टूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या उनके सिख अंगरक्षकों ने की थी। इस घटना के बाद पूरे देश में सिख विरोधी दंगे भड़क उठे थे। दिल्ली, कानपुर, बोकारो और अन्य शहरों में हजारों सिखों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। उनके घर और गुरुद्वारों को आग के हवाले कर दिया गया तजा।
सज्जन कुमार पर लगे थे ये आरोप
1984 Sikh Riots Case: वहीं कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार पर सरस्वती विहार में सिख पिता-पुत्र की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है। इसके साथ ही सिख समुदाय के खिलाफ हिंसा भड़काने और भीड़ को उकसाने का आरोप है। 1984 दंगों से जुड़े एक अन्य मामले में पहले ही उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।
1984 Sikh Riots Case: वहीं सज्जन कुमार ने कोर्ट से मौत की सजा नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि, “मैं लगभग 80 साल का हूं। 2018 से जेल में हूं और मेरा आचरण अच्छा रहा है। मैंने अब तक कोई पैरोल या छुट्टी नहीं मांगी।”
सज्जन कुमार को 1984 सिख दंगे में क्या आरोपों का सामना करना पड़ा था?
सज्जन कुमार पर 1984 सिख दंगों में सिख पिता-पुत्र की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है। उन्हें सिख समुदाय के खिलाफ हिंसा भड़काने और भीड़ को उकसाने का दोषी ठहराया गया था।
सज्जन कुमार को कोर्ट ने कितनी सजा सुनाई है?
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सज्जन कुमार को 1984 सिख दंगों के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है।
क्या सज्जन कुमार ने अपनी सजा कम करने के लिए कोर्ट में कुछ अपील की थी?
हां, सज्जन कुमार ने कोर्ट से मौत की सजा से बचने के लिए अपील की थी और अपनी उम्र तथा अच्छे आचरण का हवाला दिया था।
सज्जन कुमार का जमानत या पैरोल पर कोई रिकॉर्ड है?
सज्जन कुमार ने कोर्ट में कहा कि उन्होंने अब तक कोई पैरोल या छुट्टी नहीं मांगी और उनका आचरण अच्छा रहा है।
सज्जन कुमार की सजा से संबंधित कौन सा प्रमुख मामला है?
सज्जन कुमार पहले ही एक अन्य 1984 सिख दंगा मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं, जो दिल्ली में हुई हिंसा से जुड़ा था।