Driver beaten up in name of cow protection
Driver beaten up in name of cow protection: राजस्थान। देश में इन दिनों गौरक्षा के नाम पर मार पिटाई की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रहीं हैं, ताजा मामला राजस्थान का बताया जा रहा हैं, जहां मावेशी ले जाते ड्राइवर की गौरक्षकों ने जमकर पिटाई की। मामला 13 जनवरी का बताया जा रहा है। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीती 13 जनवरी को गौ रक्षा दल के सदस्यों ने मवेशियों ले जा रहें एक ड्राइवर को रास्ते में गाड़ी रोकरवाई और उसे गाड़ी से उतारकर खूब पिटा। मामले के बाद ड्राइवर नें गौरक्षकों पर मारपीट का आरोप लगाया है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे गौरक्षक ड्राइवर का पिछा करते हैं और ट्रक रूकवाकर उसे खूब पिटते हैं। वहीं, थोड़ी देर बाद उसी गाड़ी पर नारेबाजी करते दिखते हैं। अब ड्राइवर ने इन सभी पर मारपीट का आरोप लगाया है।
मावेशी ले जाते ड्राइवर के साथ गौरक्षकों द्वारा मारपीट का आरोप, वीडियो अलवर राजस्थान कि बताई जा रही, घटना 13 जनवरी कि…
pic.twitter.com/eUL4XeA2Vx— Ashraf Hussain (@AshrafFem) January 13, 2024