भाकपा ने राज्यसभा सीट के लिए पी.पी. सुनीर को उम्मीदवार बनाया

भाकपा ने राज्यसभा सीट के लिए पी.पी. सुनीर को उम्मीदवार बनाया

  •  
  • Publish Date - June 10, 2024 / 08:14 PM IST,
    Updated On - June 10, 2024 / 08:14 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 10 जून (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) में प्रमुख सहयोगी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने सोमवार को अपने नेता पी पी सुनीर को उन दो राज्यसभा सीटों में से एक सीट से उम्मीदवार बनाने का फैसला किया, जिन पर वाम दलों की जीत सुनिश्चित है।

पार्टी के प्रदेश सचिव बिनॉय विश्वम ने राज्य में पार्टी के सहायक सचिव सुनीर की उम्मीदवारी की घोषणा की, जिन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों में वायनाड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था।

एलडीएफ घटक दलों की एक बैठक के तुरंत बाद यह फैसला किया गया, जिसमें भाकपा और केरल कांग्रेस (मणि) को सीटें देने का निर्णय किया गया था।

उत्तरी केरल के एक पारंपरिक वामपंथी परिवार से आने वाले सुनीर हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष हैं। केरल कांग्रेस (एम) अपने अध्यक्ष जोस के. मणि को उम्मीदवार बना सकती है।

माकपा नेता एलामारम करीम, मणि और भाकपा के विश्वम द्वारा खाली की गईं तीन राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया तीन जून से शुरू होगी।

एक रिक्त सीट के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ का प्रमुख सहयोगी दल आईयूएमएल चुनाव लड़ेगा। आईयूएमएल वरिष्ठ वकील हरीस बीरन को पहले ही उम्मीदवार बना चुका है।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन