जम्मू में पिस्तौल और हेरोइन के साथ अपराधी गिरफ्तार

जम्मू में पिस्तौल और हेरोइन के साथ अपराधी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 27, 2025 / 03:56 PM IST,
    Updated On - January 27, 2025 / 03:56 PM IST

जम्मू, 27 जनवरी (भाषा) जम्मू में पुलिस ने एक दुर्दांत अपराधी को गिरफ्तार कर उसके पास से नौ एमएम की पिस्तौल और 25 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मीरां साहिब के कोटली मियां फतेह निवासी पंकू राजा के खिलाफ 12 प्राथमिकियां दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि राजा को शहर के बाहरी इलाके बिश्नाह क्षेत्र में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया। हाल ही में उसे सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत अवधि पूरा करने के बाद रिहा किया गया था।

प्रवक्ता ने बताया कि एक नया मामला दर्ज किया गया है और मादक पदार्थों एवं अवैध हथियार के पीछे के नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत