प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पांच साल, PM मोदी ने दी किसानों को बधाई

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पांच साल, PM मोदी ने दी किसानों को बधाई

  •  
  • Publish Date - January 13, 2021 / 06:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

नई दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पांच साल पूरा होने के अवसर पर लाभार्थी किसानों को बधाई दी और कहा कि इससे करोड़ों किसानों को लाभ हुआ है।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘देश के अन्नदाताओं को प्रकृति के प्रकोप से सुरक्षा प्रदान करने वाली पीएम फसल बीमा योजना के आज 5 साल पूरे हो गए हैं। इस स्कीम के तहत नुकसान का कवरेज बढ़ने और जोखिम कम होने से करोड़ों किसानों को लाभ हुआ है। इसके सभी लाभार्थियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई।’’

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">देश के अन्नदाताओं
को प्रकृति के प्रकोप से सुरक्षा प्रदान करने वाली पीएम फसल बीमा योजना के
आज 5 साल पूरे हो गए हैं। इस स्कीम के तहत नुकसान का कवरेज बढ़ने और जोखिम
कम होने से करोड़ों किसानों को लाभ हुआ है। इसके सभी लाभार्थियों को मेरी
बहुत-बहुत बधाई। <a
href="https://twitter.com/hashtag/FasalBima4SafalKisan?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#FasalBima4SafalKisan</a></p>&mdash;
Narendra Modi (@narendramodi) <a
href="https://twitter.com/narendramodi/status/1349229195570778112?ref_src=twsrc%5Etfw">January
13, 2021</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">पीएम फसल बीमा
योजना ने कैसे किसानों को अधिक से अधिक लाभ सुनिश्चित किया
है?<br><br>दावों के निस्तारण में कैसे पूरी पारदर्शिता बरती
गई है?<br><br>PM-FBY से संबंधित ऐसी सभी जानकारियां NaMo App
के Your Voice सेक्शन में रखी गई हैं। जानें और शेयर करें। <a
href="https://twitter.com/hashtag/FasalBima4SafalKisan?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#FasalBima4SafalKisan</a>
<a
href="https://t.co/iBDGxOQ0dX">pic.twitter.com/iBDGxOQ0dX</a></p>&mdash;
Narendra Modi (@narendramodi) <a
href="https://twitter.com/narendramodi/status/1349229382821318658?ref_src=twsrc%5Etfw">January
13, 2021</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

ये भी पढ़ें- राजधानी भोपाल पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, अब जिलों में भेजे …

प्रधानमंत्री ने 13 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की थी। इसके अंतर्गत किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान से पूरे फसल चक्र को बीमा-सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाती है।

ये भी पढ़ें- जहरीली शराब से एक और मौत, 19 पहुंचा आंकड़ा, मुख्यमंत्री शिवराज ने ब…

प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि इस योजना ने कैसे किसानों को अधिक से अधिक लाभ सुनिश्चित किया है और दावों के निस्तारण में कैसे पारदर्शिता बरती गई है जैसी संबंधित जानकारियां नमो एप्प के ‘‘योर वॉइस’’ भाग में उपलब्ध है। उन्होंने लोगों से इन जानकारियों को साझा करने का भी आग्रह किया।