दुबई के शहजादे 8 और 9 अप्रैल को भारत यात्रा पर, जयशंकर और राजनाथ से करेंगे मुलाकात

दुबई के शहजादे 8 और 9 अप्रैल को भारत यात्रा पर, जयशंकर और राजनाथ से करेंगे मुलाकात

  •  
  • Publish Date - April 7, 2025 / 05:28 PM IST,
    Updated On - April 7, 2025 / 05:28 PM IST

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) दुबई के शहजादे शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम 8 और 9 अप्रैल को भारत की यात्रा पर रहेंगे और इस दौरान वह विदेश मंत्री एस जयशंकर तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक करेंगे और भारत-यूएई संबंधों को मजबूत करने के लिए एक व्यापार गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे।

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने सोमवार को यह घोषणा की।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शेख हमदान की यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर हो रही है, जो 8 अप्रैल को शहजादा के लिए भोज की मेजबानी करेंगे।

इसमें कहा गया है, ‘‘दुबई के शहजादे के रूप में उनकी यह पहली आधिकारिक भारत यात्रा होगी।’’

विदेश मंत्रालय ने कहा कि शेख हमदान के साथ कई मंत्री, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और एक उच्च स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी होगा।

बयान में कहा गया है, ‘‘दुबई के शहजादे की यात्रा भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी (सीएसपी) को और मजबूत करेगी और दुबई के साथ हमारे बहुआयामी संबंधों को मजबूत करेगी।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘दुबई के शहजादे, यूएई के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम 8-9 अप्रैल को भारत आएंगे।’’

बयान में कहा गया है कि वह अपनी इस यात्रा के दौरान जयशंकर और राजनाथ सिंह के साथ बैठक करेंगे।

अपनी यात्रा के दौरान वह मुंबई में दोनों पक्षों के प्रमुख व्यापारिक नेताओं के साथ एक व्यापार गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह बातचीत पारंपरिक और भविष्य के क्षेत्रों में भारत-यूएई आर्थिक और वाणिज्यिक सहयोग को मजबूत करेगी।’’

परंपरागत रूप से, दुबई ने यूएई के साथ भारत के वाणिज्यिक, सांस्कृतिक और लोगों के बीच आदान-प्रदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

बयान में कहा गया है कि यूएई में भारत के लगभग 43 लाख प्रवासी दुबई में रहते हैं और काम करते हैं।

भाषा वैभव माधव

माधव