सोना तस्करी मामले में सीमा शुल्क विभाग ने शिवशंकर को गिरफ्तार किया

सोना तस्करी मामले में सीमा शुल्क विभाग ने शिवशंकर को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - November 24, 2020 / 12:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

कोच्चि, 24 नवंबर (भाषा) केरल सोना तस्करी मामले में सीमा शुल्क विभाग ने मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के निलंबित अधिकारी शिवशंकर को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया ।

सूत्रों ने बताया कि सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्तालय के कर्मी आज सुबह जेल पहुंचे और निलंबित अधिकारी को गिरफ्तार किया । शिवशंकर को सोने की तस्कारी के जांच के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है और इस सिलसिले में वह जेल में है ।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसी शिवशंकर को रिमांड पर लेने के लिये अदालत में आवेदन देगी ।

विशेष अदालत ने इससे पहले सीमा शुल्क विभाग को शिवशंकर को गिरफ्तार करने की अनुमति दी थी, इसके बाद अधिकारी की गिरफ्तारी हुयी है । शिवशंकर इस सनसनीखेज मामले में न्यायिक हिरासत में है ।

यह मामला राजनयिक माध्यमों से सोने की तस्करी से जुड़ा है जिसमें तिरूवनंतपुरम हवाई अड्डे पर राजनयिक माध्यम से तस्करी कर ले जाया जा रहा 30 किलो सोना जब्त किया गया था ।

भाषा रंजन रंजन उमा

उमा